
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इन दिनों एक वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है। दरअसल ये वीडियो है ही इतना कमाल कि आप देखेंगे तो आपका हैरान होना भी तय है। यह वीडियो एक पार्क का है जहां आग लग जाती है लेकिन वहां मौजूद घास को कुछ नहीं होता।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग धीरे-धीरे पूरे पार्क में फैलने लगती है। पार्क ( Park ) में पेड़-पौधे, सफेद रंग की घास और बैठने के लिए बेंच भी लगी हुई है। लेकिन इसमें सबसे गौर करने वाली बात ये है कि जैसे ही पार्क में आग फैलने लगती है तो वहां के पेड़-पौधे, घास जलते नहीं है बल्कि हरे होने लगते हैं।
जब आप पहली बार इस वीडियो ( Video ) को देखेंगे तो आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। पार्क में जो सफेद घास है वह आग की लपेट में आने के बाद भी हरे रंग की होने लगती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस पार्क में जो बैठने के लिए बेंच लगी हुई हैं उनको भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता।
इस वीडियो को शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ट्विटर पर अबतक 60 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कनाडा ( Canada ) के चिनार के पेड़ों के फलों से सफेद पदार्थ जलता है। स्पेन ( Spain ) के एक इलाके में स्थानीय अधिकारी नियंत्रित आग की मदद से उन्हें हटा रहे थे।
Published on:
11 May 2020 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
