19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां घूमने के लिए गाइड लेना है जरुरी, नहीं तो किसी भी पल जा सकती है जान

घूमने के दौरान अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो मौत हो सकती है।

3 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jan 07, 2019

Alnwick Poison Garden

यहां घूमने के लिए गाइड लेना है जरुरी, नहीं तो किसी भी पल जा सकती है जान

नई दिल्ली। जब भी हम किसी नई जगह पर जाते हैं तो हमें गाइड की जरुरत पड़ती है। गाइड हमें उस जगह के बारे में अच्छे से सब कुछ बता देता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बगीचे के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के लिए भी आपको किसी लोकल गाइड की जरुरत पड़ेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि भला किसी बगीचे में घूमने के लिए हमें गाइड की मदद क्यों लेनी पड़ेगी? क्योंकि यह बगीचा इतना खतरनाक है कि यहां इंसान की थोड़ी सी चूक उसकी जान ले सकती है।

हम यहां एक ऐसे बगीचे की बात कर रहे हैं जो जानलेवा पेड़-पौधों से भरा हुआ है। इतना ही नहीं यहां खतरनाक, विषैले कीड़े-मकोड़ों की भी कोई कमी नहीं है। घूमने के दौरान अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो मौत हो सकती है।

यह खतरनाक बगीचा ‘Alnwick Poison Garden’ के नाम से मशहूर है। यह इंग्लैंड के नॉथमबेरलैंड में स्थित है। बगीचे में घुसने से पहले मेन एन्ट्रेन्स गेट पर चेतावनी के तौर पर खतरे का निशान बनाया गया है। इसमें दाखिल होने से पहले किसी गाइड को हायर कर लेने में ही भलाई है।

लगभग 14 एकड़ क्षेत्र में फैले इस बगीचे में करीब 700 जहरीले पौधे हैं। घूमने के दौरान गाइड इन पेड़ों के जहरीले गुणों के बारे में बताते हुए आगे बढ़ता है और साथ ही वह ये भी बताता है कि इन्हें छूने की गलती न करें।

बता दें कि पौराणिक कहानियों के अनुसार इटली के पडुआ में एक ऐसे ही जहरीले उद्यान के होने की बात कही गई है। इसमें मौजूद जहरीले पौधों का उपयोग शाही दुश्मनों को मात देने के लिए किया जाता था।

इसी बात से नॉर्थम्बरलैंड की रानी प्रेरित हुईं और उन्होंने साल 2005 में मादक और जहरीले पौधों से भरे इस बगीचे का निर्माण करवाया।

यहां कुछ ऐसी वनस्पतियां हैं जिन्हें छूने मात्र से बुखार आने की संभावना है। जान भी जा सकती है। इस वजह से बगीचे के गेट पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और शाम होते ही किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाती है।

ये भी पढ़ें: किसी को देखकर हम भी इस वजह से लेने लगते हैं उबासी, पूर्वजों से जुड़ा हुआ है सच