5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! 5 साल की उम्र में ही ये बच्ची बन गई मां, पिता पर शक

बच्ची के पेट में अचानक हुआ था दर्द जिस दिन मां बनी उस दिन मडर्स डे था

3 min read
Google source verification
At the age of 5 this child became a mother

At the age of 5 this child became a mother

नई दिल्ली: पहले बचपन फिर इंसान का बड़ा होना और एक उम्र के बाद शादी करना। लेकिन असली खुशी तो तब होती है जब कोई माता-पिता बनता है। लेकिन मां बनने की भी एक उम्र होती है क्योंकि निश्चित उम्र से पहले मां बनने वाली लड़की के शरीर पर बेहद बुरा असर पड़ता है। इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे बच्ची की कहानी बताने जा रहे हैं, जो महज 5 साल की उम्र में मां ( Pregnant Lady ) बन गई।

डॉग ने जैसे ही चाटा तो मालिक की हो गई मौत, सामने आई चौंकाने वाली वजह

शायद आपके लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल होगा कि भला कोई 5 साल की उम्र में कैसे मां बन सकती है, लेकिन ऐसा सच में हुआ है। दरअसल, लीना मेडिना नाम की बच्ची का जन्म 27 सितंबर 1933 को पेरू ( PERU ) के एक छोटे से गांव तिकरापो में हुआ था। लीना दुनिया की सबसे कम उम्र की डॉक्यूमेंटेड मां हैं। लीना एक रेयर कंडिशन precocious puberty के साथ जन्मी थीं। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें जननांग बहुत जल्दी विकसित हो जाते हैं। आमतौर पर लड़कियों में जननांगों का विकास 10 साल की उम्र में शुरू होता है और लड़कों में 11-12 साल में, लेकिन लीना को आठवें महीने से ही पीरियड्स होना शुरू हो गए थे। चार साल की उम्र में ही उनके ब्रेस्ट पूरी तरह विकसित हो गए।

वहीं जब लीना 5 साल की थी तो उसके पेट में अचानक दर्द बढ़ने लगा। मां विक्टोरिया डर गई और उन्हें लगा की लीना के पेट में कोई ट्यूमर है या उस पर किसी बुरी आत्मा का साया है। ऐसे में वो लीना को लेकर अस्पताल गई, जहां जांच में सामने आया कि लीना 8 महीने की गर्भवती है। ये बात जानकर पूरी दुनिया हैरान रह गई। 14 मई 19339 को लीना ने एक स्वस्थ और लगभग 6 पौंड के वजन वाले बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को सर्जी से जन्म दिया गया क्योंकि मां का जननांग का आकार छोटा था। जब लीना मां बनी उसकी उम्र 5 साल 7 महीने और 17 दिन थी। सबसे खास बात कि जिस दिन लीना मां बनी उसी दिन मडर्स डे भी था।

लीना के डॉक्टर के सम्मान में बच्चे का नाम भी गेराल्डो रखा गया। ये बच्चा 40 वर्ष की उम्र तक जिंदा रहा, लेकिन बोन मैरो की बीमारी हो जाने की वजह से 1979 में उसकी मौत हो गई। कई साल तक तो गेराल्डो लीना को अपनी बहन ही मानते रहे, लेकिन जब वो 10 साल के हुए तो उन्हें अपनी मां की सच्चाई पता चली। लीना ने कभी भी अपने बच्चे के पिता का नाम नहीं बताया। लीना की हालत को देखते हुए उनके पिता को ही आरोपी माना गया। वो गिरफ्तार भी हुए लेकिन सुबूतों के अभाव में उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं लीना से जब भी इस बाबत पूछा जाता वो शांत हो जाती और कुछ भी नहीं बोलती। मानो उसे कुछ पता ही नहीं.याद ही नहीं।