9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2023 के लिए एक शख्श ने की खतरनाक भविष्यवाणी

Humans Vs. Aliens: अलग-अलग लोगों ने इस साल के लिए अलग-अलग भविष्यवाणियाँ की हैं। इनमें से कुछ तो ऐसी हैं जिन्हें सुनकर आपकी हँसी छूट जाएगी। पर कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें सुनकर आपको हैरानी हो सकती है। इसी तरह की एक भविष्यवाणी एक शख्श ने इस साक के लिए की है।

2 min read
Google source verification
battle_between_humans_and_aliens.jpg

Battle between humans and aliens

सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में लोग अलग-अलग कामों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग इसका इस्तेमाल काम की इन्फॉर्मेशन देने या लेने के लिए करते हैं, तो कुछ लोग अजीबोगरीब दावें करने के लिए। सोशल मीडिया के होने से सभी को अपनी बात कहने का एक प्लेटफॉर्म मिल गया है। हालांकि ऐसे लोगों के दावों में ज़्यादा सच्चाई नहीं होती, पर इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे करने वाले लोगों की कमी नहीं है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक और अजीबोगरीब दावा किया गया है। टिकटॉक पर एक शख्स ने एक अजीब दावा करते हुए इस साल के लिए एक बेहद ही अजीबोगरीब भविष्यवाणी की है।

इस साल होगा इंसानों और एलियंस के बीच युद्ध

टिकटॉक पर रेडिएंटटाइमट्रैवलर (Radianttimetraveler) नाम से अकाउंट चलाने वाले एनो अलारिक (Eno Alaric) नाम के शख्स ने खुद के टाइम ट्रैवलर होने का दावा किया है। एनो अलारिक ने दावा किया है कि उसने टाइम ट्रैवल करते हुए भविष्य देखा है। साथ ही इस साल के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए सभी लोगों को चेतावनी दी है।

एनो अलारिक ने कहा है कि इस साल एलियंस और इंसानों के बीच युद्ध होगा। एनो के मुताबिक इस साल चैंपियन नाम का एक एलियन धरती पर आएगा और धरती पर कब्ज़ा कर लेगा। इसके बाद और एलियंस आएंगे और उनका इंसानों से युद्ध होगा, जिसमें इंसान जीत नहीं पाएंगे। हालांकि एनो ने यह भी कहा है कि एक एलियन कुछ इंसानों को बचाएगा।


लोगों ने कहा "फेक न्यूज़"

एनो की इस भविष्यवाणी को ज़्यादातर लोग "फेक न्यूज़" यानि की झूठी खबर कह रहे हैं। साथ ही इस खबर का मज़ाक भी बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- एक अकेला हिप्पो पड़ा 3 शेरों पर भारी, दुम दबाकर भागे तीनों शेर, देखें Viral Video