
Battle between humans and aliens
सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में लोग अलग-अलग कामों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग इसका इस्तेमाल काम की इन्फॉर्मेशन देने या लेने के लिए करते हैं, तो कुछ लोग अजीबोगरीब दावें करने के लिए। सोशल मीडिया के होने से सभी को अपनी बात कहने का एक प्लेटफॉर्म मिल गया है। हालांकि ऐसे लोगों के दावों में ज़्यादा सच्चाई नहीं होती, पर इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे करने वाले लोगों की कमी नहीं है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक और अजीबोगरीब दावा किया गया है। टिकटॉक पर एक शख्स ने एक अजीब दावा करते हुए इस साल के लिए एक बेहद ही अजीबोगरीब भविष्यवाणी की है।
इस साल होगा इंसानों और एलियंस के बीच युद्ध
टिकटॉक पर रेडिएंटटाइमट्रैवलर (Radianttimetraveler) नाम से अकाउंट चलाने वाले एनो अलारिक (Eno Alaric) नाम के शख्स ने खुद के टाइम ट्रैवलर होने का दावा किया है। एनो अलारिक ने दावा किया है कि उसने टाइम ट्रैवल करते हुए भविष्य देखा है। साथ ही इस साल के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए सभी लोगों को चेतावनी दी है।
एनो अलारिक ने कहा है कि इस साल एलियंस और इंसानों के बीच युद्ध होगा। एनो के मुताबिक इस साल चैंपियन नाम का एक एलियन धरती पर आएगा और धरती पर कब्ज़ा कर लेगा। इसके बाद और एलियंस आएंगे और उनका इंसानों से युद्ध होगा, जिसमें इंसान जीत नहीं पाएंगे। हालांकि एनो ने यह भी कहा है कि एक एलियन कुछ इंसानों को बचाएगा।
लोगों ने कहा "फेक न्यूज़"
एनो की इस भविष्यवाणी को ज़्यादातर लोग "फेक न्यूज़" यानि की झूठी खबर कह रहे हैं। साथ ही इस खबर का मज़ाक भी बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- एक अकेला हिप्पो पड़ा 3 शेरों पर भारी, दुम दबाकर भागे तीनों शेर, देखें Viral Video
Published on:
03 Mar 2023 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
