29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस भिखारी ने भीख मांगने के तरीके से सभी भिखारियों को छोड़ा पीछे!

पहले लोग हैगनस्टोन से खुले पैसे नहीं हैं कहकर पैसेे देने से मना कर देते थे, तो अब उसने लोगों से क्रेडिट कार्ड से पैसे मांगना शुरु कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Jul 30, 2016

beggar

वाॅशिंगटन। समय के साथ भिखारियों ने भीख मांगने का तरीका बदल दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अमरीका के मिशन में रहने वाले 42 वर्षीय एब हैगनस्टोन नामक भिखारी की जो हाथ फैला कर या कटोरा सामने दिखा भीख नहीं मांगता बल्कि एटीएम मशीन आगे करके लोगों से भीख मांगता है।

भिखारी अमेरिका में नहीं बल्कि दुनियाभर में अपने भीख मांगने के इस स्टाइल से फेमस हो रहे हैं। हैगनस्टोन पिछले कई सालों से डेट्रॉएट में रेड लाइट पर भीख मांगने का काम कर रहे हैं।

पहले लोग हैगनस्टोन से खुले पैसे नहीं हैं कहकर पैसेे देने से मना कर देते थे, तो अब उसने लोगों से क्रेडिट कार्ड से पैसे मांगना शुरु कर दिया है। इस मशीन से वह वीजा, मास्टर और अमरीकन कार्ड एक्सेप्ट करके भीख लेता है।

रेड लाइट होने के दैरान ये भिखारी ट्रैफिक में ग्रीन सिग्नल होने तक अपने अकाउंट में पैसे ट्रांस्फर कर लेता है। यही नहीं इस भिखारी ने लिंक्डइन पर अपना प्रोफाइल भी बनाया है, जिस पर लिखा है कि होटल की जरूरत है, सभी शेल्टर भर चुके हैं।

स्वैप मशीन लेकर भीख मांगने का ये कोई पहला मामला नहीं है। भारत के हैदराबाद में भी एक भिखारी स्वैप मशीन लेकर भीख मांगते दिखा था। वहीं ब्राजील के अधिकतर भिखारियों के पास ये मशीन नज़र आ जाएगी।

ये भी पढ़ें

image