
65 साल के बुजुर्ग को जंजीर से बांधकर लोगों ने दिया गहरे पानी में धक्का, पूरी बात कर देगी हैरान
नई दिल्ली। मछली को जैसे पानी से बाहर निकालने पर उसका जिंदा रहना मुश्किल होता है ठीक उसी तरह इंसान को पानी में डुबो देने पर उसका मरना निश्चित है। पानी के अंदर मनुष्य 50 सेकेंड से लेकर ज्यादा से ज्यादा 1 मिनट तक सांस लिए बिना रह सकता है। बिना आॅक्सीजन मास्क के इससे ज्यादा समय तक रहना संभव नहीं है, लेकिन इस दुनिया में आश्चर्यों की कोई कमी नहीं है।
अब आप अमरीका के डेविड ब्लेन को ही देख लीजिए जिसने पूरे 17 मिनट चार सेकेंड तक पानी के अंदर अपनी सांस रोककर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था।डेविड का यह कारनामा वाकई में हैरान कर देने वाला था, लेकिन आज हम बात डेविड के बारे में नहीं करेंगे क्योंकि एक दूसरे व्यक्ति ने इससे भी ज्यादा खतरनाक काम कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है।
बुल्गारिया के रहने वाले इस शख्स का नाम यैन पेटकोव है।पेशे से स्विमिंग ट्रेनर यैन ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो कि वाकई में बेहद चौंकाने वाला था। दरअसल यैन ने बिना हाथ-पैर चलाए पानी में स्विमिंग कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
इसमें सबसे पहले यैन के हाथ-पैर को जंजीर से बांध दिया गया था ताकि वह तैरने के लिए अपने हाथ-पैर का इस्तेमाल न कर सकें, लेकिन इसके बावजूद यैन ने पानी में तैरकर दिखा दिया। बता दें, यैन ने अपने इस काम को मंगलवार के दिन अंजाम दिया।
इसमें सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह थी कि यैन कोई युवक नहीं बल्कि वह 65 साल के बुजुर्ग हैं। उम्रदराज होने के बावजूद यैन का टैलेंट वाकई में काबिलेतारीफ है।
यैन ने ऐसा कर भारतीय मछुआरे गोपाल खरवी के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। बता दें,गोपाल ने हिन्द महासागर में 3,071 मीटर तक स्विमिंग करके इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था। इस दौरान गोपाल के भी हाथ बंधे हुए थे।
बुल्गारिया के यैन ने एक बार फिर से इस बात को साबित कर दिखाया कि अगर आप सच्चे मन से कुछ करना चाहें तो कोई भी चीज आपको आपके मुकाम को पाने से नहीं रोक सकती है।
Published on:
28 Jul 2018 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
