24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा त्योहार, एक चीज की ख्वाहिश लिए धधकते ज्वालामुखी में कूद जाते हैं यहां के हिंदू

इस त्योहार को मनाते हुए कई लोग तो धधकते ज्वालामुखी में ही कूद जाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jul 27, 2018

yadnya kasada bizarre festival of indonesia

ऐसा त्योहार, एक चीज की ख्वाहिश लिए धधकते ज्वालामुखी में कूद जाते हैं यहां के हिंदू

नई दिल्ली। दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां एक अजीबो गरीब त्यौहार मनाया जाता है। यह अजीब त्यौहार इंडोनेशिया में मनाया जाता है यह त्यौहार इंडोनेशिया में बसा हिंदू टेंगेरेस समुदाय है। यहां लोगों का ऐसे त्यौहार मानना बहुत ही जोखिम भरा होता है ऐसा कई बार ऐसा हुआ है जब यह त्यौहार लोगों के लिए खतरनाक साबित हुआ है। जाकारी के लिए बता दें कि इस त्यौहार को हर साल जून में ईस्ट जावा में जलते ज्वालामुखी के मुंह के पास मनाया जाता है। बता दें कि, इस त्यौहार के तहत 14वें दिन टेंगेरेस 7,641 फीट ऊंचे एक्टिव ज्वालामुखी ब्रोमो पर पहुंचते हैं फिर यहां वो ज्वालामुखी के मुंह पर फसलों और खाने-पीने सामना के साथ पूजा-पाठ करते हैं। इतना ही नहीं, खतरों की परवाह किए बिना कई लोग धधकते गढ्डे में घुसकर फेंक गए सामान वापस ले आते हैं।

महिला ने मरने के 10 दिन बाद दिया बच्चे को जन्म, पूरी खबर जान शरीर में कौंध जाएगी बिजली

अच्छी किस्मत पाने के लिए उठाते हैं ये जोखिम...

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस त्योहार को मनाते हुए कई लोग तो धधकते ज्वालामुखी में ही कूद जाते हैं। यहां के कुछ लोगों के लिए इस दौरान यहां के पहाड़ ही भगवान बन जाते हैं। बता दें कि अच्छी किस्मत पाने के लिए इन सामानों को ज्वालामुखी से वापस लाना शुभ माना जाता है। बता दें कि, यह त्यौहार 14 दिन का होता है और यह परंपरा भी 14 दिन तक लोगों द्वारा निभाई जाती है। लोगों को पैसे, फसल और खाना डालने के लिए सुलगते गड्ढे तक पहुंचना पड़ता है। उसके बाद गुड लक पाने की जद्दोजहद शुरू हो जाती है माना जाता है कि अच्छी किस्मत पाने के लिए सामान को वापस भी लाना चाहिए। लोगों का इस त्यौहार को मानाने के पीछे एक और कारण है वह यह कि ऐसा करने से बीमारियों और प्राकर्तिक आपदा से इंसान खुद ब खुद बच जा सकता है।

प्राचीन काल से किया जा रहा है इस ताकत बढ़ाने के नुस्खे का इस्तेमाल, आज मिलता है लाखों में