अजब गजब

इस यात्री ने प्लेन में महिला के सामने की ऐसी हरकत, जान कर रह जाएंगे दंग

आए दिन प्‍लेन में कुछ न कुछ ऐसा किस्सा सुनने को मिल जाता हैं। जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो जाता है। कभी पैसेंजर्स का हंगामा करना, मारपीट करना, दारू पीकर च‍िल्‍लाना, कभी आपत्तिजनक हरकतें करना तो नार्मल बात हो गई है। ऐसा ही एक वाक्या हाल ही में यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) में देखने को मिला हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है।

3 min read
Jun 19, 2023
Business Classs Passenger

आए दिन प्‍लेन में कुछ न कुछ ऐसा किस्सा सुनने को मिल जाता हैं। जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो जाता है। कभी पैसेंजर्स का हंगामा करना, मारपीट करना, दारू पीकर च‍िल्‍लाना, कभी आपत्तिजनक हरकतें करना तो नार्मल बात हो गई है। ऐसा ही एक वाक्या हाल ही में यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) में देखने को मिला हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी बवाल मचा हुआ है। हुआ ये कि, एक मह‍िला पैसेंजर्स बिजनेस क्‍लास में सफर कर रही थी। तभी वहां मौजूद एक यात्री ने गंदी हरकत को उजागर किया और इन सब कि तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर दी। यह सब होने के बाद एयरलाइन को माफी मांगनी पड़ी।

यह भी पढ़ें - नहा रही थी लड़की, तभी बाथरूम में घुस आया बिन बुलाया मेहमान, देखें Viral Video

सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर @WWJenD एक यात्री ने बताया कि कुछ घंटे पहले यूनाइटेड एयरलाइंस बिजनेस क्‍लास में सफर कर रही थीं। तभी वहा मौजूद एक पैसेंजर ने अपने फोन को निकाल कर उसमें गंदी वीडियो क्‍ल‍िप देखने लगा। जैसे ही मैंने उसको रोकने कि कोश‍िश की लेकिन वह नही माना। यहां तक क‍ि उस फ्लाइट में मौजूद अटेंडेंट ने भी रोका लेकिन वह आदमी वीडियो को बंद करने को तैयार नहीं हुआ। पूरी यात्रा उसने वीडियो देखता रहा। उसी केबिन में ऊपर-नीचे लोग थे, जिनमें नाबालिग भी शामिल थे। बच्‍चे ऊपर कि और थे। वहां से यह सब कुछ देख सकते थे कि यह आदमी क्या देख रहा है। यहाँ मौजूद सभी लोग अपने आप को असुरक्ष‍ित महसूस कर रहे थे। यह सब देख इस मह‍िला ने यूनाइटेड एयरलाइंस के पेज को टैग (Page Tagging) कर लिखा, कि क्या ऐसे ही यात्रा करवाते हैं, आप लोग? क्‍या इस शख्‍स पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती।




यह भी पढ़ें - आधार कार्ड में इस महिला के साथ हुई ऐसी गलती, नहीं मिला पा रही किसी से नजर

एयरलाइन ने वापस लौटा दी फ्लाइट

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस एयरलाइन का तुरंत जवाब आया.. कि आपके साथ हुआ उसके लिए - हमें वास्‍तव में खेद है कि आपका यात्रा करने का अनुभव काफी खराब रहा। यह सुनने में बहुत च‍िंताजनक लगता है। हम इस यात्री पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे। आपको यह भी बता दें कि यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) में यह हरकत कोई पहली बार नहीं हुई। फ्लाइट में तो यह अब साधारण बात हो गयी हैं। अगर अभी हाल ही में बात करें तो इजराइल (Israel) जा रहे एक विमान को वापस न्‍यूयॉर्क (New York) ले जाया गया क्‍योंकि यहाँ एक यात्री ने बाथरूम के पास से उठने से इनकार कर दिया। फ्लॉइट में वैठे व्‍यक्‍ति को बाथरूम का का इस्‍तेमाल करना चाहता था। लेकिन इसका बाथरूम खाली नहीं होने के की वजह से वह फ्लाइट में मौजूद केब्रिन क्रू (Crew Cabin) कि बनी सीट पर बैठकर इंतजार करने लगा। लेकिन काफी समय होने के बाद भी बाथरूम खली नहीं हुआ तो आखिरकार उस शख्‍स को मजबूरी में बाहर निकाल दिया गया।

यह भी पढ़ें - इस घर के बाथरूम में शावर के ऊपर बैठा था इतना बड़ा अजगर, नजर पड़ी तो हैरान रह गया ये शख्स

यात्रियों को नहीं हो रहा था भरोसा

जब एक यात्री ने उस आदमी को सीट से उठने को कहा तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा और वहां से उठने के लिए साफ़ मना कर दिया। एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि फ्लाइट चलाने वालों के सदस्यों ने उससे कहा कि अगर वह अपनी सीट पर नहीं लौटा, तो रास्ते में से ही विमान को घुमा कर वापस न्यूयॉर्क भेज दिया जाएगा। पहले तो उस यात्री ने यकीन नहीं किया। लेकिन वो नहीं माना फिर उसके बाद सभी यात्री हैरान रह गए, क्यों कि चालक दल ने पायलट को निर्देश दिए कि वो फ्लाइट को वापस न्‍यूयॉर्क मोड़ लें। और जैसे ही विमान न्‍यूयॉर्क पहुंचा तो देखा कि पुलिस उस विमान का बेसब्री से इंतजार कर रही थी।

Updated on:
21 Jun 2023 03:15 pm
Published on:
19 Jun 2023 05:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर