18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूते के डिब्बे में भरकर आई थी इस चीज को बेचने, दुकान पर गई तो मिला सूटकेस भर पैसा

पेरिस के सोथबी में मंगलवार को फूलदान की नीलामी की गई थी और यह अनुमानित मूल्य से 20 गुना अधिक पर बिका।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 15, 2018

chinese vase auction in sothby

जूते के डिब्बे में भरकर आई थी इस चीज को बेचने, दुकान पर गई तो मिला सूटकेस भर पैसा

नई दिल्ली। फ्रांस में दशकों तक एक जूते के डिब्बे में बंद चीन का फूलदान 1.42 करोड़ यूरो यानि एक एक अरब से ऊपर में बिका है। पेरिस के सोथबी में मंगलवार को फूलदान की नीलामी की गई थी और यह अनुमानित मूल्य से 20 गुना अधिक पर बिका। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस में सोथबी द्वारा बेचे गए किसी एक वस्तु की यह सबसे ऊंची कीमत है।

फूलदान पर चीनी सम्राट का चिन्‍ह

सोथबी के एशियन आर्ट्स विशेषज्ञ ओलिवियर वालमीर ने कहा, "विक्रेता रेलगाड़ी, और फिर मेट्रो की सरवारी कर और उसके बाद पैदल चलकर अखबार से ढके जूते के डिब्बे में फूलदान रखकर मेरे कार्यालय पहुंची थी।" उन्होंने कहा, "जब उसने डिब्बे को मेरी टेबल पर रखा और हमने उसे खोला तो हम सभी उस पीस की सुंदरता देख चकित हो गए।" ओलिवियर ने कहा, "यह कला का बड़ा नमूना है।" 30 सेंटीमीटर बल्ब के आकार का फूलदान हरे, नीले, पीले और बैंगनी रंगों से रंगा है। इसे किंग राजवंश के सम्राट के लिए असाधारण रूप से संरक्षित चीनी मिट्टी से बनी वस्तु के रूप में वर्णित किया गया है।

चीनी मिट्टी की महंगी दुनिया

चीनी मिटटी कि वस्तुएं बनाने कि परंपरा चीन से आती है और यह बहुत पुरानी भी है। लेकिन फिर भी एशियाई पॉर्सेलेन और माईसन पॉर्सेलेन में बहुत फर्क है। एशियाई पॉर्सेलेन अपनी पुरानी परंपरा पर ही चल रहा है, मतलब सौ साल पुराने डिसाइन की नक़ल और हुबहू पुराने डीसाइन की एक नई कॉपी बनाना। यूरोप का पॉर्सेलेन कई युगों, संस्कृतियों और शैली से प्रभावित है। लाखों रुपए वाली ये चीनी मिट्टी की वस्तुएं लोगों के दिलों में बस जाती हैं। जो इसे खरीद कर अपने घर नहीं ले जा सकते वे इसे अपने दिल और कैमरे में समेट कर अपने साथ ले जाते हैं। गौरतलब है कि, फूलदान के मालिक ने कहा कि उनलोगों को यह बहुत अधिक पसंद नहीं था और न ही बच्‍चों को। सोथबी प्रवक्‍ता ने बताया कि यह नीलामी 20 मिनट तक चली। सोथबी की ओर से खरीदार के नाम और पता का खुलासा नहीं किया गया है।