
OMG! कार में एसी चलाकर बैठने से पहले पढ़ लें ये खबर, खतरनाक है ये मामला
नई दिल्ली: बंद जगह पर कार में एसी चलाकर बैठना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसका एक उदाहरण बैंगलुरु में देखने को मिला। यहां एक बिजनेसमैन और उसकी गर्लफ्रेंड की मौत ने लोगों को सकते में डाल दिया है। दोनों की ऐसे मौत हुई, जिसे सुनने के बाद हर शख्स हैरान है।
दम घुटने से हुई बिजनेसमैन आैर उसकी गर्लफ्रेंड की मौत
पुलिस की मानें तो बिजनेसमैन अपनी इनोवा गाड़ी में गर्लफ्रेंड को साथ लेकर अपने घर पहुंचा था। यहां उसने गाड़ी को गैरेज में खड़ा करने के बाद गैरेज को अंदर से बंद कर दिया था। इसके बाद दोनों गाड़ी में बैठ गए। दोनों ने कार के कार के शीशे बंद करके एसी आॅन कर दिया। इस दौरान दोनों कार में ही बैठे रहे।
घरवालों ने गैराज खोलकर देखा तो उड़ गए होश
अगले दिन घरवालों ने गैरेज खोलकर देखा तो हैरान रह गए। इनोवा कार गैरेज में ही खड़ी थी और उसके अंदर बिजनेसमैन और उसकी गर्लफ्रेंड मृत पड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर दोनों की लाशें बाहर निकाली।
दम घुटने से हुइर् दोनों की मौत
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक, दोनों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। कार के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो जाने और कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाने से दोनों की मौत हुई। बता दें, दोनों ही शादी शादीशुदा थे और इसके बाद भी दोनों रिलेशनशिप में थे। मामले में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है।
ध्यान में रखने वाली बातें
कार में एसी चलाकर बैठने से पहले थोड़ा सा शीशा खोल लें, जिससे साफ हवा कार के अंदर आएगी और सांस लेने में मुश्किल नहीं होगी। कार के एसी से अंदर तो ठंडा हो जाता है लेकिन इसकी वजह से इंजन काफी गर्म हो जाता है जिससे कई बार हादसा भी हो सकता है। इसलिए हर 6 महीने के बाद कार के एयर कंडीशन को जरूर चेक करवाएं।
Published on:
12 Jun 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
