10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब-गजब: इस गांव की जमीन उगल रही हीरे-मोती, खुदाई में जुटा पूरा गांव

पहले तेंदूखेड़ा ब्लॉक के बोरिया, फिर दमोह के बिसनाखेड़ी और अब बालाकोट की जमीन से काले मोती निकल रहे हैं। वहीं जैसे ही यह खबर ग्रामीणों तक पहुंची तो वह गैंती, सब्बल लेकर पहाड़ी पर इन काले मोतियों की तलाश में जुट गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
diamonds_and_pearls_are_coming_out_during_excavation_from_land_of_balakot_in_damoh.png

मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर बालाकोट गांव के पास स्थित खिरका के पास की जमीन से हीरे-मोती निकलने के बाद लोग भी हैरान हैं। यह दमोह की तीसरी घटना है। पहले तेंदूखेड़ा ब्लॉक के बोरिया, फिर दमोह के बिसनाखेड़ी और अब बालाकोट की जमीन से काले मोती निकल रहे हैं। वहीं जैसे ही यह खबर ग्रामीणों तक पहुंची तो वह गैंती, सब्बल लेकर पहाड़ी पर इन काले मोतियों की तलाश में जुट गए हैं।

बता दें कि ग्रामीणों ने यहां खुदाई शुरू कर दी। एक दो दिन की खुदाई के दौरान यहां ग्रामीणों को काले मोती मिले हैं। यह खबर पूरे गांव में फैल गईं। जिसके बाद सुबह 7 बजे सभी ग्रामीण औजार लेकर काले मोतियों की तलाश में जुट गए। अब ग्रामीण रोजाना ही पहाड़ी पर अलग-अलग जगह खुदाई कर रहे हैं। उनकी मानें तो एक महीने से ऊंचे टीले पर खुदाई का काम चल रहा है। इस दौरान एक किलो से ज्यादा अधिक काले मोती मिलने का दावा किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ग्रामीणों ने इन काले मोतीे को बाजार में बेचा तो व्यापारियों ने उन्हें काफी ऊंचे दाम में खरीदा। हर एक काले-सफेद मोती के वजन और उसके आकार के बाद उसकी कीमत तय की गई। जिन मोती के साइज बड़े थे उन्हें 10 से 15 हजार रुपये में लिया गया। जिनके साइज में 19-20 का फर्क लगा तो वह 5 से 7 हजार रुपये तक बिके। अब पूरा गांव ही पहाड़ी इलाके में खुदाई कर रहा है। ऐसा लगता है कि ये पुरातात्विक मनके या गुरिया हो सकते हैं।

यह भी पढ़े - OMG: दुनिया में पहली बार महिला के दिमाग में मिला जिंदा कीड़ा, डॉक्टर भी हुए हैरान