
मालिक की जान बचाने के लिए कोबरा सांप से भिड़ गया डॉगी, हुआ कुछ ऐसा कि.…
नई दिल्ली। डॉगी को बहुत ही वफादार जीव माना जाता है। डॉगी और मालिक की कई ऐसी बातें और क़िस्से आपने देखे और सुनें होंगे जिनसे आपके मन में उनके लिए प्यार का भाव पैदा हुआ होगा। आज हम आपको तमिलनाडु के तंजावुर का एक मामला बताने जा रहे हैं जहां एक डॉगी अपने मालिक को बचाने के लिए पांच फुट लंबे कोबरा सांप से जाकर भिड़ गया।
डॉगी का मालिक नटराजन एक किसान है जो बगीचे में किसी काम से जा रहा है तभी अचानक पांच फुट लंबा कोबरा सांप झाड़ियों से निकलकर उसके सामने आ गया। सांप को देखकर नटराजन के हाथ-पैर फूल गए और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था तभी उसका डॉगी जाकर सांप से भिड़ गया। डॉगी और कोबरा सांप का झगड़ा होता देख नटराजन घर की तरफ लाठी लेने के लिए भागा उसी दौरान डॉगी ने सांप का फन नोंच कर उसे जान से मार दिया। नटराजन वापिस लौटा तो सांप को मरा हुआ और डॉगी को खून में लथपथ देखा।
नटराजन ने तुरंत डॉगी को गले लगा लिया लेकिन कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी और डॉगी की मौत हो गई। नटराजन अपने डॉगी की मौत पर खूब रोया और कहा कि उसकी जान आज डॉगी की वजह से भी बची है। आज अगर ये डॉगी ना होता तो सांप ने उसे मार दिया होता। जिस किसी ने भी इस डॉगी की कहानी सुनी सभी उसे देखने के लिए आए।
Published on:
29 Apr 2019 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
