4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

God के लिए He संबोधन ही क्यों? महिला पादरी ने उठाया सवाल

ब्रिटेन की एक वरिष्ठ महिला पादरी  का कहना है जब हमें बताया जाता है कि God ने लोगों को अपने जैसा ही बनाया तो God को एक पुरुष की तरह ही क्यों देखा जाता है।

2 min read
Google source verification

image

sandeep srivastava

Oct 27, 2015

ब्रिटेन की एक वरिष्ठ महिला पादरी ने एक ऐसा सवाल उठा दिया है, जिसका जवाब दे पाना बड़े-बड़े बुद्धिजीवियो के लिए भी मुश्किल हो रहा है। दरअसल, ग्लॉस्टर की बिशप रैशल ट्रवीक का कहना है जब हमें बताया जाता है कि God ने लोगों को अपने जैसा ही बनाया तो God को एक पुरुष की तरह ही क्यों देखा जाता है।
p4
एक ब्रिटिश अखबार के मानें तो ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में बैठने वाली पहली महिला बिशप रैशल ट्रवीक ने कहती हैं कि God के लिए He या She का इस्तेमाल करने के बजाए, वो सिर्फ God कहना पसंद करती हैं। ट्रवीक के मुताबिक त्रशस्र का कोई लिंग नहीं होता है।p5

ब्रिटेन की इस शीर्ष लेडी बिशप ने बताया कि कभी-कभी उनसे भी चूक हो जाती है, लेकिन वो कोशिश करती हूं कि ऐसा ना हो। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है, लेकिन वो विन्रमता के साथ इस बात को चुनौती जरूर देना चाहती हैं।
p3
दरअसल, 'चर्च ऑफ इंग्लैंड' में लंबे समय से लैंगिक समानता को लेकर बहस चल रही है। ऐसे में वहां उन लोगों ने रैशल की इस टिप्पणी का स्वागत किया है, जो कि 'चर्च ऑफ इंग्लैंड' में समावेशी भाषा के इस्तेमाल की वकालत करते हैं।
P2

ये भी पढ़ें

image