19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब! कार को गाजर समझ कर चबा गया गर्दभ

जर्मनी में एक गधे को इतनी जोर से भूख लगी कि उसने नारंगी रंग की कार को गाजर समझ लिया और उसे खाने लगा

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Oct 05, 2017

donkey

donkey

नई दिल्ली। जब भूख जोरों की लगी हो तब सामने खाने के लिए कुछ भी आ जाए स्वादिष्ट ही लगता है। क्या सच में कुछ भी से मतलब कुछ भी। हाल ही एक ऐसा वाकया सामने आया है, जो आपको भी इस कुछ भी की परिभाषा को सोचने पर मजबूर कर देगा। जर्मनी में एक गधे ने कुछ भी का मतलब एक कार निकाल लिया। आप नहीं समझे, हम आपको समझाते हैं। असल में जर्मनी में एक गधे को इतनी जोर से भूख लगी कि उसने नारंगी रंग की कार को गाजर समझ लिया और उसे खाने लगा।

इस गधे के मालिक को उसे पालना जरूरत से ज्यादा महंगा पड़ गया क्योंकि इस गधे की गलती का हर्जाना उसके मालिक को भरना पड़ा। इस व्यक्ति ने बड़े ही प्यार से गर्दभ पाला और उसका नाम फाइटस रखा। हालांकि इसी गधे की वजह से उसे इतना भारी नुकसान उठाना पड़ेगा यह उसने कभी नहीं सोचा था। असल में एक व्यक्ति ने अपनी ऑरेंज रंग की मैकलारेन 650S स्पाइडर सुपर कार की वेस्ट सेंट्रल जर्मनी के एक छोटे से पार्क के बाहर पार्किंग कर दी। पार्क के अंदर यह गर्दभ घास खा रहा था।

फाइटस घास चरते चरते कार के पास पहुंच गया। वह मैकलारेन कार को गाजर समझ बैठा और उसे खाने की कोशिश करने लगा। गधे और कार के बीच एक तारों का जाला था, जिसमें बड़े बड़े छेद थे। पार्किंग के पास लगे जाल से गधे ने मुंह बाहर निकाला और गाजर समझ कर कार को खाने की कोशिश करने लगा। जब 49 साल के मार्कस अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो वह यह सब देखकर हैरान रह गए।

उन्होंने देखा कि एक भूखा गर्दभ उनकी 2 करोड़ 38 लाख कीमत वाली स्पोर्ट्स कार को नुकसान पहुंचा रहा है। जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो वो भी हैरान रह गए। पुलिस ने बताया कि गाड़ी के रंग की वजह से गधे को शायद धोखा हुआ। उसने गाड़ी को गाजर समझकर खाने की कोशिश की। मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो जर्मनी की कोर्ट ने आदेश दिया कि गधे का मालिक कार के नुकसान की भरवाई के लिए सुपरकार के मालिक को 50000 पाउंड यानी कि करीब 4 लाख 37 हजार रुपए चुकाएगा।