
A drunk man bits the snake into pieces
नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) के तीसरे फेज में सरकार ने लोगों को कुछ और रियायतें दी हैं। इस दौरान कई राज्यों में शराब की दुकानें भी खोली गईं। इस बीच कर्नाटक के कोलार जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जो कभी-कभार ही देखने और सुनने को नहीं मिलती।
दरअसल कोलार के मिस्तोरी गांव में नशे में धुत एक शख्स ने सांप पर ही अपनी भड़ास निकाल दी। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल वीडियो में बाइकसवार शराबी को सांप के ऊपर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है कि 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरा रास्ता रोकने की।
इसके बाद उस शराबी ने गुस्से में सांप के अपने दांतों से टुकड़े-टुकड़े कर दिये। जब सांप इस शराबी के रास्ते में आया उस वक़्त ये शख्स कहीं जा रहा था। लेकिन रास्ते में सांप को देख उसे अपनी बाइक को रोकनी पड़ी। इसके बाद गुस्से में उसने सांप पकड़कर अपने दातों से काटकर टुकड़े-टुकड़े कर दिये।
हालांकि गनीमत ये रही कि नशे में शख्स ने जिस सांप ( Snake ) के टुकडे-टुकडे किए वह जहरीला नहीं था। सांप को मारते हुए शख्स बड़ी जोर-जोर से चिल्लाता रहा कि सांप ने उसे बाइक ( Bike ) रोकने के लिए मजबूर किया था और इसकी उसने उसे ये सजा दी।
Published on:
06 May 2020 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
