
48 घंटों के अंदर शादीशुदा जिंदगी से छुटकारा दिलाता है ये होटल, चेक-इन करते ही पत्नी से हो जाती है रुसवाई
नई दिल्ली। दुर्भाग्य से अगर किसी की शादीशुदा जिंदगी खुशहाल नहीं है और कोई अपने पति या पत्नी से छुटकारा पाना चाहता है तो इस होटल में जाएं यहां यहां उनको 48 घंटों के भीतर मिलेगा तलाक। हॉलैंड में बनाए गए इस होटल का नाम "हार्टब्रेक होटल" है। अभी तक आपने कई आश्चर्यजनक घटनाओं को आपने सुना होगा। आज हम आपको नीदरलैंड के एक और दिलचस्प होटल के बारे में बता रहे हैं, जहां शादीशुदा जोड़े तो खूब आते हैं लेकिन लोगों का ऐसा कहना है कि होटल से बाहर निकलते ही उनके जोड़े टूट जाते हैं। इसी कारण इस होटल का नाम डाइवोर्स होटल पड़ गया है और लोग इसे हार्टब्रेक होटल भी जानते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि, यहां शादीशुदा जोड़ों को बकायदा वकील मुहैया कराया जाता है। बाल मनोवैज्ञानिकों और वित्तीय सलाहकारों की सहायता के साथ-साथ यहां तक कि एक संपत्ति एजेंट भी जोड़ों को मुहैया कराया जाता है। यह एक ऐसा होटल है जहां केवल शादीशुदा जोड़े को ही प्रवेश की अनुमति दी जाती है। लेकिन जैसे ही वह होटल से चेक आउट करते हैं उन जोड़ों का तलाक हो जाता है।
दरअसल इसकी सच्चाई यह है कि, यहां जोड़े तलाक लेने के मकसद से ही इस होटल में जाते हैं। यहां वहीं जोडियां आती हैं जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान हो जाती हैं। ऐसे कपल्स के लिए ही यहां खास व्यवस्था की गई है। इस होटल में बकायदा यहां इन विवाहित जोड़ों को उनका रिश्ता समझने और खत्म करने का पूरा मौका दिया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि तलाक के कागजात आमतौर पर तलाक लेने के फैसले के दूसरे दिन जोड़े द्वारा हस्ताक्षरित कर दिए जाते हैं और फिर अदालतों को सौंप दिए जाते हैं।
Published on:
21 Jul 2018 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
