17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48 घंटों के अंदर शादीशुदा जिंदगी से छुटकारा दिलाता है ये होटल, चेक-इन करते ही पत्नी से हो जाती है रुसवाई

आपको जानकर हैरानी होगी कि, यहां शादीशुदा जोड़ों को बकायदा वकील मुहैया कराया जाता है।

2 min read
Google source verification
Dutch Heartbreak Hotel that gives divorces within 48 hours

48 घंटों के अंदर शादीशुदा जिंदगी से छुटकारा दिलाता है ये होटल, चेक-इन करते ही पत्नी से हो जाती है रुसवाई

नई दिल्ली। दुर्भाग्य से अगर किसी की शादीशुदा जिंदगी खुशहाल नहीं है और कोई अपने पति या पत्नी से छुटकारा पाना चाहता है तो इस होटल में जाएं यहां यहां उनको 48 घंटों के भीतर मिलेगा तलाक। हॉलैंड में बनाए गए इस होटल का नाम "हार्टब्रेक होटल" है। अभी तक आपने कई आश्चर्यजनक घटनाओं को आपने सुना होगा। आज हम आपको नीदरलैंड के एक और दिलचस्प होटल के बारे में बता रहे हैं, जहां शादीशुदा जोड़े तो खूब आते हैं लेकिन लोगों का ऐसा कहना है कि होटल से बाहर निकलते ही उनके जोड़े टूट जाते हैं। इसी कारण इस होटल का नाम डाइवोर्स होटल पड़ गया है और लोग इसे हार्टब्रेक होटल भी जानते हैं।

हिस्ट्री के वो घिनौने काम जिन्हें जान आ सकती है शर्म, लोग धड़ल्ले से किया करते थे ये गंदी हरकतें

आपको जानकर हैरानी होगी कि, यहां शादीशुदा जोड़ों को बकायदा वकील मुहैया कराया जाता है। बाल मनोवैज्ञानिकों और वित्तीय सलाहकारों की सहायता के साथ-साथ यहां तक कि एक संपत्ति एजेंट भी जोड़ों को मुहैया कराया जाता है। यह एक ऐसा होटल है जहां केवल शादीशुदा जोड़े को ही प्रवेश की अनुमति दी जाती है। लेकिन जैसे ही वह होटल से चेक आउट करते हैं उन जोड़ों का तलाक हो जाता है।

धीरे-धीरे पत्थर बनता जा रहा है ये बच्चा, आने वाले समय में अपने ही शरीर में हो जाएगा दफन.. रूलाकर रख देगी सच्चाई

दरअसल इसकी सच्चाई यह है कि, यहां जोड़े तलाक लेने के मकसद से ही इस होटल में जाते हैं। यहां वहीं जोडियां आती हैं जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान हो जाती हैं। ऐसे कपल्स के लिए ही यहां खास व्यवस्था की गई है। इस होटल में बकायदा यहां इन विवाहित जोड़ों को उनका रिश्ता समझने और खत्म करने का पूरा मौका दिया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि तलाक के कागजात आमतौर पर तलाक लेने के फैसले के दूसरे दिन जोड़े द्वारा हस्ताक्षरित कर दिए जाते हैं और फिर अदालतों को सौंप दिए जाते हैं।

रणबीर कपूर निकले आम मकान मालिकों जैसे, एक औरत ने लगाया इनपर ये संगीन इल्जाम