
Surgical Team
नई दिल्ली। तेलंगाना ( Telangana ) में 3 साल का बच्चा पिछले 6 महीने से पेट में दर्द की शिकायत कर रहा था। बच्चे के घरवालों को शुरूआत में लगा कि ये कोई आम दर्द होगा, लेकिन यह तकलीफ वक़्त के साथ बढ़ती चली गई। इसके बाद बच्चे घरवाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।
इस बार डॉक्टर्स ( Doctors ) ने बच्चे की परेशानी देख उसका एक्स-रे ( X-Ray ) कराने का फैसला किया। बच्चे की एक्स-रे रिपोर्ट से मालूम हुआ कि उसके शरीर के निचले हिस्से में 11 सुइयां ( Niddle ) है। इसलिए बच्चे को भयकंर दर्द झेलना पड़ रहा था। हालांकि ये बात सभी की समझ के परे थी कि आखिर ये सुइयां बच्चे के शरीर में पहुंची कैसे?
वानापर्थी जिले के वीपनगंडला में रहने वाले बच्चे के पिता पी अशोक और मां अन्नपूर्णमा ने बताया कि उनका बेटा अक्सर दर्द से कराहता था। जब भी उसे पेट में दर्द होता तो हम उसे दवा ( Medicine ) दे देते लेकिन उसका असर थोड़ी देर तक ही रहता था, इसलिए बच्चा दर्द की वजह से बच्चा बुरी तरह तड़पता था।
बच्चे का इलाज कर रहे हॉस्पिटल ( Hospital ) के डॉक्टर ( Doctor ) श्रीनिवास रेड्डी ने बताया, ‘‘ऑपरेशन कर अभी 8 सुइयां निकाल दी गई हैं। अभी भी दो अन्य सुइयां शरीर में रह गई है जिन्हें बाद में निकाला जाएगा। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है।
बच्चे के माता-पिता को परिवार के करीबी पर शक बच्चे के माता-पिता को आशंका है कि ये सुइयां ( Niddle ) उनके किसी रिश्तेदार ने चुभाई हैं। इस मामलें में माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ( Police ) ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामलें की जांच की जा रही है।
Published on:
06 Mar 2020 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
