18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारपाई के नीचे शख्स को दिखी चमकती हुई चीज, लाइट जलाकर देखा तो छूटे पसीने

गुजरात में किसान को खाट के नीचे दिखा हैरान कर देने वाला नज़ारा चारपाई के नीचे छिपकर बैठा था 8 फुट लंबा मगरमच्छ लोगों ने उसे पकड़कर सुरक्षित वापस तालाब में छोड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
farmer wakes up and find crocodile under his bed in gujrat

चारपाई के नीचे किसान को दिखी चमकती हुई चीज, लाइट जलाकर देखा तो छूटे पसीने

नई दिल्ली।गुजरात के आनंद जिले के मलातज गांव के रहने वाले एक किसान की चारपाई के नीचे ऐसी चीज मिली जो किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। किसान बाबूभाई परमार देर रात सोने जा रहे थे तभी उन्हें चारपाई के नीचे कोई चमकती हुई चीज दिखी। लाइट जलाने पर जो नज़ारा सामने आया वो देख वे हैरान रह गए। वह चमकती हुई चीज किसी सांप या बिल्ली की नहीं थी। बल्कि उनके बिस्तर के नीचे एक 8 फुट लंबा मगरमच्छ छिपकर बैठा हुआ था। दरअसल, किसान का घर एक तालाब के पास बसा हुआ है वहीं से यह मगरमच्छ आ गया था।

यह भी पढ़ें- रेस्टोरेंट को ब्लैकमेल कर करोड़पति बनने की फिराक में था शख्स, किया ऐसा काम जान चौंक जाएंगे आप

बता दें कि जिस तालाब से यह मगरमच्छ ( crocodile ) आया था उसमें बहुत मगरमच्छ पाए जाते हैं। परमार ने चारपाई के नीचे आराम करते हुए मगरमच्छ को देखते ही अपने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। आमतौर पर हमला करने वाला यह जीव चार पाई के नीचे शांत बैठा था। निरीक्षण करने के बाद पता चला कि वह मादा मगरमच्छ है जो प्रेग्नेंट थी।

यह भी पढ़ें- दुनिया का ये बेस्ट टीचर दान कर देता है अपनी आधी सैलरी, अब मिला इतना बड़ा इनाम

यह मादा मगरमच्छ शायद अंडे देने के लिए सुरक्षित जगह ढूंढते-ढूंढते किसान के चारपाई के नीचे चली आई। रेस्क्यू करने आये लोगों को उसे सही सलामत कहीं सुरक्षित जगह छोड़कर आना था। लेकिन उसके प्रेग्नेंट होने की वजह से उसे घर निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। फिलहाल उसे पकड़कर सुरक्षित वापस तालाब में छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें- घी से धोया जाता है माता वरदायिनी का यह मंदिर, मान्यता है कि पूरी होती है लोगों की हर मनोकामना