
इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी बहुत समझदार होते हैं। यह कहावत इस पिल्ले ने सही साबित कर दिखाई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिल्ला सुर लगा रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, इस वीडियो में एक व्यक्ति पिल्ले को सुर लगाने की ट्रेनिंग देता दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ये छोटा सा पिल्ला हूबहू ट्रेनर की तरह ही सुर लगाने की कोशिश कर रहा है। इसे देखकर विश्वास भी नहीं होता है कि यह एक पिल्ला। क्योंकि कुत्ते तो अक्सर सुर लगाने की बजाय भौंकते नजर आते हैं। लेकिन यह मामला बिल्कुल उलट है। ये वीडियो को देखकर किसी के चेहरे पर भी मुस्कुराहाट आ जाएगी।
इस शानदार वीडियो को एनिमल लाइफ की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो 13 दिसंबर को शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो करीब 92 हजार बार देखा जा चुका है। साथ ही 6 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1.6 हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट भी किया गया है। लोग इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
Updated on:
22 Dec 2020 05:18 pm
Published on:
22 Dec 2020 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
