
Poisonous Snake Hidden Inside Helmet Viral Video
Viral Video : इन दिनों पुरे भारत में मानसून (Weather Update) अपने चरम पर हैं। और बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया हैं। बारिश आने के बाद आपने देखा होगा कि कई जसारे जानवर अपने बिलों को छोड़कर बाहर आ जाते हैं। जैसे सांप, बिच्छू, केचुआ आदि आपको बाहर दिखने लगेंगे। ऐसे माहौल में लोगों को सावधानी बरतनी बहुत जरुरी हो जाती है। हॉल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद आप भी बारिश में एक्स्ट्रा केयरफुल रहने लगेंगे, क्यों कि बारिश के मौसम में यह सब अपने बिल से निकलकर बाहर किसी कोने या फिर किसी चीज के निचे जाकर छुप जाते हैं। ऐसा ही इस वीडियो में एक शख्स ने दिखाया कि कैसे लापरवाही से कहीं भी हेलमेट रख देने का क्या अंजाम होता है?
यह भी पढ़ें - अचानक नाचने लगा तुलसी का पौधा! यह देख चकरा गए लोग, जानें क्या है सच्चाई
भारत के हर राज्य में अब बाइक पर सवारी करने वालों के लिए हेलमेट (Helmet) लगाना जरुरी कर दिया गया है। और कई राज्यों में तो पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट जरुरी है। अक्सर लोग कही भी जाकर आते हैं, तो अपना हेलमेट बाइक या स्कूटी से उतरने के बाद घर के किसी भी कोने में फेंक देते हैं। और अपने व्यस्त ज़िंदगी में इतने बिजी हो जाते हैं, कि उनको यह ही नहीं पता होता कि उनका हेलमेट कहा और कोनसे कोने में पड़ा हैं। लेकिन जब वह इसको दुबारा पहनते हैं तो सीधे उठाकर उसे सिर में डाल लेते हैं। लेकिन ऐसा करना बिलकुल गलत हैं। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो आज ही सावधान हो जाएं। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद आप कभी ज़िंदगी में ऐसी गलती नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें - अगर आप भी देते हैं किन्नरों को दान में ये 5 चीजें, तो बरबाद हो जाएगी ज़िंदगी
यहां देखे वायरल वीडियो :-
https://www.instagram.com/p/CtPSSCuLsN1/?img_index=1
हेलमेट में बैठा था जहरीला सांप
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में पर एक शख्स ने ऐसा ही वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें उसने अपने हेलमेट कि पूरी आपबीती बताई हैं। इस हेलमेट के अंदर के सांप बैठा था। शख्स ने दिखाया कि उसके हेलमेट में एक सांप (Sanke) अंदर की और छिपकर बैठा हुआ था। जो उसको पहले तो नहीं दिखा। लेकिन जब शख्स को अहसास हुआ कि उसके हेलमेट में कोई हैं, तब उसने इस हेलमेट को हिलाया तो उसको एक छोटा सा सांप नजर आया। और वह सांप हेलमेट के बिलकुल किनारे में बैठे छोटे से छेद में फ़स रहा था। तभी उसने एक चिमटी से उस सांप को निकाल कर दिखाया। सांप वैसे तो साइज में काफी छोटा था लेकिन था जहरीला। अगर शख्स इस हेलमेट को बिना देखें, सीधे ही पहन लेता तो शायद उसकी जान भी चली जाती। लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी, कि उसने उस सांप को समय पर देख लिया और बड़ा हादसा होने से बच गया।
यह भी पढ़ें - रोंगटे खड़े कर देगा सांप और नेवले की लड़ाई का यह वीडियो
वायरल वीडियो को देख लोग सदमे में
सोशल मीडिया के प्लॅटफॉम इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस शख्स ने इस वीडियो को शेयर किया हैं। लेकिन इस वीडियो को जिसने भी देखा वो ही हैरान रह गया। इसे वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है। लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद हैरानी भी जताई हैं। अक्सर लोगों ने माना कि वो हर बार हेलमेट को बिना चेक किये ही पहन लेते हैं। एक ने कमेंट में बड़े ही फनी अंदाज़ में कहा कि हेलमेट ना पहनो तो पुलिस मारेगी, पहनो तो सांप काटेगा। लेकिन इस वीडियो को जिसने भी देखा, वही कहने लगा कि आज के बाद बिना चेक किये हेलमेट नहीं पहनेंगे।
Updated on:
27 Jun 2023 01:15 pm
Published on:
27 Jun 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
