20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पोस्टमार्टम के दौरान अचानक लाशें लगती है कराहने, कारण वैज्ञानिक है या फिर कुछ और…

पोस्टमार्टम डॉक्टरों के लिए भी कम भयानक नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि शवपरीक्षा के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जिससे डाक्टरों के भी होश उड़ जाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jun 27, 2018

mortuary

यहां पोस्टमार्टम के दौरान अचानक लाशें लगती है कराहने, कारण वैज्ञानिक है या फिर कुछ और...

नई दिल्ली। पोस्टमार्टम के बारे में तो आप सभी ने सुना है। जब किसी व्यक्ति की आकस्मिक मौत हो जाती है तो शवपरीक्षा यानि कि पोस्टमार्टम की मदद से मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जाता है। पोस्टमार्टम में मृत शरीर का चीड़-फाड़ कर डॉक्टर व्यक्ति की शरीर से जुड़ी तमाम बातों का पता लगाता है जैसे कि मौत की वजह? समय? इत्यादि। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया जाता है।

पोस्टमार्टम जिसके बारे में सुनने मात्र से हमारी रूह कांप उठती है वह डॉक्टरों के लिए भी कम भयानक नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि शवपरीक्षा के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जिससे डाक्टरों के भी होश उड़ जाते हैं।

जैसा कि हम जानते है कि मरणोपरांत शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं जैसे कि बॉडी मसल्स का अकड़ जाना, त्वचा की रंग का नीला पड़ जाना, शरीर का ठंडा पड़ जाना इत्यादि।

कई बार डाक्टर्स ने पोस्टमार्टम के दौरान अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहते हैं कि कई बार शवपरीक्षा करने के दौरान बॉडी से कराहने या चीखनें की आवाज आती है। जिसे सुनकर ऐसा लगता है जैसे कि सामने पड़ी हुई लाश में अचानक जान आ गई हो।

अचानक से जब इस तरह की आवाजें आती है तो एकबार के लिए डॉक्टर्स की भी सांसे अटक जाती है। हालांकि ऐसा होने के पीछे का कारण पूरी तरह से वैज्ञानिक है।

दरअसल, शरीर के अंदर मौजूद बैक्टीरिया गैस बनाते हैं जिसके कारण बॉडी के वोकल मसल्स में खिंचाव आता है और यही वजह है जिसके चलते डेड बॉडी कराहने और चीखने लगती है।

कई बार तो इंसान की आंखें बाहर आ जाती हैं,क्योंकि शरीर के अंदर बॉडी पार्टस में सड़न शुरू हो जाती है। इसके साथ ही इन्टेस्टाइन्स में बनने वाली गैस भी इसके पीछे की प्रमुख वजहों में से एक हैं।

जब गर्भावस्था के दौरान किसी महिला की मौत होती है तो उस दौरान बॉडी में बनने वाली गैस बच्चे को मां के पेट से बाहर की तरफ धकेलती है और बच्चा मां के शरीर से निकल आता है। हालांकि ऐसे मामलों में अधिकतर बच्चों की मौत हो जाती है।