scriptकोरोना वायरस’ के बारे में जानना चाहते है भारतीय लोग, लेकिन गूगल पर सर्च करने लगे ‘कोरोना बीयर वायरस’ | Indian peoples searching for corona beer virus Instead of coronavirus | Patrika News

कोरोना वायरस’ के बारे में जानना चाहते है भारतीय लोग, लेकिन गूगल पर सर्च करने लगे ‘कोरोना बीयर वायरस’

Published: Jan 28, 2020 09:41:14 am

Submitted by:

Piyush Jayjan

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से पूरी दुनिया डरी हुई है
भारत में भी कोरोना से जुड़े मामले देखने को मिले है

coronavirus-virus

coronavirus

नई दिल्ली। चीन में फैले कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने पूरी दुनिया में दहशत फैलाई हुई है। कोरोना वायरस भारत, अमेरिका, तिब्बत, थाइलैंड, जापान और मंगोलिया के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मुंबई के बाद राजस्थान और बिहार में भी कोरोना वायरस से जुड़े मामले देखने को मिले है।

लड़की के पेट में हो रहा था तेज दर्द, डॉक्टर्स ने ऑपरेशन से निकाले बाल और प्लास्टिक के टुकड़े

इस खतरनाक वायरस की वजह से चीन में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 2,744 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। एक इंग्लिश न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 461 मरीजों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।जब कोरोना वायरस का डर पूरी दुनिया में फैला हो तो भारत भला इससे कैसे अछूता रह सकता है।

 

भारत के लोग गूगल ( Google ) पर कोरोना वायरस क्या है, कैसे फैलता है, इसके लक्षण क्या है, इससे बचाव के तरीके क्या है’ के बारे जानकारी जुटाना चाहते हैं। लेकिन भारत में इसके सर्च को लेकर लोग थोड़े भ्रमित नजर आए। गूगल सर्च रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कई लोग ‘कोरोना वायरस’ के बजाय ‘ कोरोना बीयर ( Corona Beer ) वायरस’ कीवर्ड डाल रहे हैं।
पूर्व पत्नी ने बनवा दी जिंदा पति की कब्र, शख्स बोला इसलिए नहीं बजा मेरा फोन

अब जो बीयर के शौकीन है वो इस बात से बहुत अच्छे से वाकिफ है कि कोरोना एक प्रीमियम बीयर ब्रांड है। हालांकि कोरोना वायरस का इस बीयर से कोई ताल्लुकात नहीं है। यह तो तय है कि ये वायरस बीयर से तो नहीं फैलता है। कोरोना वायरस के बारे में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में सर्च किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो