
इस समुदाय में होती है वर्जिनिटी टेस्ट की प्रथा, एक परिवार ने किया विरोध तो मिली ये सजा!
नई दिल्ली: शादियों के दौरान कई तरह की परंपराए होती हैं, जिन्हें पूरा करना अनिवार्य होता है। ऐसी ही एक परंपरा कंजरभाट समुदाय में भी है। जहां शादी ( Marriage ) के बाद लड़कियों को वर्जिनिटी टेस्ट देना होता है। यहां लड़कियों को साबित करना होता है कि वो शादी से पहली कुंवारी हैं। अगर लड़की इस टेस्ट में फेल हो जाती है तो फिर उन्हें वापस घर भेज दिया जाता है। लेकिन इस समुदाय के एक परिवार ने इसका विरोध किया, जिसके बाद इस परिवार वालों के साथ कुछ अजीब बर्ताव किया गया।
दरअसल, महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के ठाणे जिल में कंजरभाट समुदाय के एक परिवार ने इस प्रथा का विरोध और सामाजिक बहिष्कार किया। इसके बाद ये मामला पुलिस में पहुंच गया। जहां पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत लिखी और अंबरनाथ कस्बे के 4 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र जन सामाजिक बहिष्कार निषिद्ध अधिनियम के तहत मामले को दर्ज कर लिया। शिकायत करने वाले विवेक तामचीकर ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके समुदाय की जाति पंचायत ने बीते एक साल से उनके परिवार का बहिष्कार कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये महज इसलिए किया गया कि उन्होंने समाज की इस प्रथा का विरोध किया था।
विवेक के मुताबिक, हाल ही में उनकी दादी का निधन हुआ तो पंचायत के कथित निर्देशों के कारण अंतिम संस्कार में उनके समाज का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ। विवेक का ये भी आरोप है कि पंचायत ने समुदाय के सभी लोगों को ये निर्देश दिए हैं कि वो उनके परिवार के साथ किसी भी तरह का कोई संबंध न रखें। गौरतलब, है कि महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra government ) ने इसी साल फरवरी में कहा था कि वो जल्द ही इस वर्जिनिटी टेस्ट कराने वाले कानून के लिए बाध्य करने को दंडनीय अपराध बनाने जा रही है। जहां एक तरफ हमारा समाज एक नए दौर की तरफ बढ़ रहा है, तो वहीं इस तरह की प्रथा हमारे समाज को पीछे की तरफ खींच रही है।
Published on:
19 May 2019 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
