24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं देखी होगी दुल्हन की एेसी विदाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

एक दूल्हा अपनी दुल्हन को डोली, घोड़ी या किसी कार में नहीं बल्कि जेसीबी मशीन में बिठाकर विदा करके लाया।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 20, 2018

viral photo

नहीं देखी होगी दुल्हन की एेसी विदाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

नई दिल्ली: कर्नाटक के पुत्तूर में एक अनोखी बारात देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को डोली, घोड़ी या किसी कार में नहीं बल्कि जेसीबी मशीन में बिठाकर विदा करके लाया। इस अनोखी विदाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई।

जेसीबी में बैठकर विदा हुइर् बारात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के संतयार गांव में रहने वाले चेतन जेसीबी मशीन चलाने का काम करते हैं। चेतन की शादी पास के गांव परपुंजा में रहने वाली ममता से तय हुई थी। चेतन के पास कोइर् गाड़ी नहीं थी आैर वह खरीदने की स्थिति में भी नहीं थे। सोमवार को बारात आनी थी। चेतन ने फैसला किया कि वो कार या फिर घोड़ी से नहीं बल्कि जेसीबी से बारात लेकर जाएंगे और उसी से विदा करके लाएगा। पहले तोघर वालों को अजीब लगा लेकिन थोड़ा समझाने के बाद परिवारवाले भी समझ गए आैर जेसीबी में बारात ले जाने को तैयार हो गए।

फूलों से सजाइर् गइर् जेसीबी

इसके बाद जेसीबी मशीन को पूरी तरह से सजाया गया। चेतन इसी में सवार होकर शादी समारोह में पहुंचा। इसके बाद जब विदाइर् की बारी आइर् तो लोग सोचने लगे कि अब क्या होगा। इसके बाद चेतन ने कहा कि वह जेसीबी में ही बारात विदा करके ले जाएगा।

जेसीबी में बैठकर घर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

सबसे पहले चेतन ने खुद जेसीबी चलाइर् आैर ममता आगे बैठी रही। इसके बाद चेतन के एक दोस्त ने जेसीबी चलाइर् आैर दूल्हा-दुल्हन साथ बैठकर धर पहुंचे।

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

दुल्हन की जेसीबी में विदाइर् की ये फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। लोग लड़के के साथ ही लड़की की भी तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि अब जब लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर शादी तोड़ देते हैं, वहीं एेसी तस्वीर ये साबित करने के लिए काफी है कि अच्छे आैर समझदार लोग आज भी बचे हैं।