
हासिल करने के लिए इस राजा ने अपनी ही बहन से कर ली शादी!
नई दिल्ली। इतिहास ( History ) में ऐसे कई राजा हुए, जो सत्ता के लालच में किसी रिश्ते को नहीं मानते थे। जिनमें से एक पाकिस्तान के राजा दाहिर भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट ( media report ) के मुताबिक, एक किताब ( book) में इतिहासकारों ने ऐसा दावा किया है कि सिंध सूबे के राजा ( king ) दाहिर सत्ता हासिल करने के लिए अपनी ही बहन ( sister ) से ही शादी (marriage ) कर ली थी। वहीं कुछ इतिहासकार इस बात को झुठलाते आए हैं।
'चचनामा' पुस्तक की मानें तो सिंध के राजा ज्योतिष ( Astrology ) पर अधिक विश्वास करते थे। दरअसल, वो अपनी बहन के रिश्ते के लिए ज्योतिष से सलाह लेने गए थे। ज्योतिष ने उन्हें बताया कि 'जो भी आपकी बहन से विवाह करेगा, वो सिंध का शासक बन जाएगा।' कुछ इतिहासकार मानते हैं कि इसी वजह से सिंध के राजा ने अपने मंत्री और ज्योतिषी से परामर्श लेकर अपनी बहन से शादी कर ली।
इतिहासकारों का यह भी कहना ही कि राजा और उनकी बहन के बीच हुई उस शादी में सभी रस्में अदा की गई थीं। लेकिन इस विवाह में पति-पत्नी का शारीरिक संबंध नहीं बना था।
एक शोध पत्र- 'दाहिर का खानदान: तहकीक की रोशनी में' में डॉक्टर आजाद काजी ने बताया कि एक किले में राजा के कुछ रिश्तेदार मिले थे। उनका ज़िक्र चचनामा में भी है। इन रिश्तेदारों में राजा दाहिर की भांजी भी शामिल थी। जिसकी पहचान करब बिन मखारू ने की थी। इस किताब में लिखी कई बातें हैं जो उस शादी के बारे में हैं।
Updated on:
19 Jul 2019 09:42 am
Published on:
18 Jul 2019 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
