15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए टीवी स्क्रीन पर रिफ्लेक्ट होने वाले इस नंबर का राज़

टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले रेंडम नंबर की स्ट्रिप को क्षेत्र के आधार पर चैनल Algorithm के ज़रिये जनरेट करता है। यह नंबर किसी भी शो के वीडियो के बीच में रेंडम तरीके से रिफ्लेक्ट होता रहता है, जिससे इस वीडियो को कोई दूसरा इस्तेमाल या कॉपी ना कर पाए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raghuveer singh

Aug 28, 2016

टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले रेंडम नंबर की स्ट्रिप को क्षेत्र के आधार पर चैनल Algorithm के ज़रिये जनरेट करता है। यह नंबर किसी भी शो के वीडियो के बीच में रेंडम तरीके से रिफ्लेक्ट होता रहता है, जिससे इस वीडियो को कोई दूसरा इस्तेमाल या कॉपी ना कर पाए।

हमें अक्सर अपने पसंदीद टीवी प्रोग्राम के दौरान टीवी स्क्रीन पर एक नंबर रिफ्लेक्ट होता दिख जाता है। अक्सर हम उस नंबर को नज़रअंदाज कर देते हैं। लेकिन जब आप ऐसे नंबर का राज़ जानेंगे तो हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे।

दरअसल, टीवी स्क्रीन पर बार-बार रिफ्लेक्ट होने वाले रेंडम नंबर की स्ट्रिप खास तौर से उस प्रोग्राम की कॉपी करने वालों को पकड़ने के लिए जनरेट की जाती है। टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले रेंडम नंबर की स्ट्रिप को क्षेत्र के आधार पर चैनल Algorithm के ज़रिये जनरेट करता है।

यह नंबर किसी भी शो के वीडियो के बीच में रेंडम तरीके से रिफ्लेक्ट होता रहता है, जिससे इस वीडियो को कोई दूसरा इस्तेमाल या कॉपी ना कर पाए। अगर कोई टीवी के किसी शो या सीरियल के वीडियो को कैमरा या स्क्रीन रिकॉर्डिंग डिवाइस के माध्यम से रिकॉर्ड करता है, तो स्क्रीन पर रिफ्लेक्ट हो रहा नंबर भी उसमें आ जाता है, जिससे इस बात का पता लगाने में आसानी हो जाती है कि किस क्षेत्र में टीवी के सीरियल्स और शो को कॉपी किया गया है।

नंबर स्ट्रिप के ज़रिए ही मीडिया कंपनीज़ बेहद आसानी से उस जगह को ट्रैक कर लेती हैं, जहां बैठकर किसी टीवी शो रिकॉर्ड किया गया होता है. इसके बाद उन्हें उस व्यक्ति को ढूंढने में कोई मुश्किल नहीं होती, जो पाइरेटेड कंटेट के लिए ज़िम्मेदार होता है।