31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप जानते हैं जिले में कौन होता है पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी? क्या होते हैं उसके अधिकार?

क्या आपको पता है जिले स्तर पर सबसे बड़ा पुलिस अफसर कौन होता है? उसके क्या अधिकार होते हैं? कौन से उपविभाग उसके अधीन होते हैं?

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Mar 12, 2022

Law and order: Who is the highest ranking police officer in a district

Law and order: Who is the highest ranking police officer in a district

देश के हर सूबे में कानून व्यवस्था होती है। इसे संभालने की जिम्मेदारी उस सूबे की पुलिस की होती है जो समाज को अपराधमुक्त रखने का काम तत्परता से करते हैं। हर इलाके का अपना थाना भी होता है और इसपर जिले के बड़े अधिकारी का नियंत्रण होता है। जैसा की हमने बताया देश के हर जिले में पुलिस की कमान एक बड़े अधिकारी के हाथ में होती है। पर क्या आपने कभी सोचा है ये बड़ा पुलिस अधिकारी होता कौन है? आज हम आपको अपने इस लेख में उस बड़े पुलिस अफसर के बारे में बताएंगे।

जिले का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी कौन?
आपके मन में भी ये सवाल आता होगा कि आखिर आपके जिले का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी कौन होता है। जिले स्तर का सबसे बड़ा पुलिस अफसर कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम करता है। इसके लिए हर जनपद में क्षेत्रवार पुलिस स्टेशन होते हैं। ये पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण इकाई माने जाते हैं लेकिन जिला पुलिस की कमान एक बड़े अधिकारी के पास होती है। पुलिस स्टेशन की हर इकाई में पुलिस अधिकारियों की तैनाती भी उस उपविभाग के अनुसार की जाती है।

सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के चुनाव के लिए क्या है प्रक्रिया?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) जिला स्तर पर सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी होता है। इस पद पर तैनात होने वाले अफसर आईपीएस से आते हैं। दरअसल, सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस पद के लिए न ही कोई भर्ती होती है और न ही कोई परीक्षा। इस पद को SP को प्रमोट करके बनाया जाता है। नागरिक पुलिस, शस्त्र पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड, LIU और आर्थिक अपराध शाखा जैसे सभी विभाग और पूरे पुलिस विभाग का मुखिया जिले में सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ही होता है।

यह भी पढ़े - रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं ? नहीं पता तो जानिए यहां

क्या होते हैं SSP के अधिकार?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अधीन एक या दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अधीन पुलिस उपाधीक्षक आते हैं जिन्हें CO भी कहा जाता है जिसके अंतर्गत SHO आते हैं। SSP या SP ही जिले में पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की तैनाती करते हैं या उनका ट्रांसफर करते हैं। इसके अलावा कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच और एक्शन लेने का अधिकार इनके पास होता है।

महानगरों में कमिश्नर सिस्टम
यदि आप जिले के बाद देखें तो जिले के बाद संभाग आता है और संभाग लेवल पर पुलिस महानिरीक्षक (DIG) और आईजी का पद आता है। देश के कई बड़े जिलों और महानगरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू है जहां SSP या SP की जगह पुलिस कमिश्नर तैनात होते हैं। इस सिस्टम के तहत पुलिस महानिदेशक (DGP) से लेकर पुलिस अधीक्षक स्तर तक के आईपीएस अधिकारी कमिश्नर (CP) बनाए जाते हैं। उदाहरण के लिए गौतमबुद्धनगर में कमिश्नर सिस्टम लागू है।

यह भी पढ़े - हाईटेक पुलिस की दमदार गाड़ी ‘डायल-100’ का निकल गया दम