अगर आप अभी तक मेक-अप करना नहीं सीख सकी हैं तो इस मासूम बच्ची से सीख लीजिए। ये आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर ही आपको मजेदार ढंग से मेक-अप करना सीखा देगी। बस आपको इसका ये यूट्यूब वीडियो देखना होगा।
यूट्यूब वीडियो में दिख रही करीब 7-8 साल की बच्ची बेहद मासूमियत भरे लहजे में मेक-अप करने के अपने अंदाज बयां कर रही है।
वीडियो में वो लगातार समझाते हुए मेक-अप करने के सभी स्टेप्स अच्छी तरह फॉलो करती दिख रही है। ये यूट्यूब वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो-