6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video : मौत के बाद भी नहीं छोड़ा साथ, पार्टनर को जगाते हुए खुद ने भी तोड़ दिया दम, वीडियो देख नहीं रुकेंगे आंसू

इस दुनिया में प्रेम ही एक मात्र ऐसा भाव है, जो इंसान और जीव-जंतु को एक कर देता हैं। और जीव बिना बोले भी इंसान उनकी भाषा को समझते हैं। हमें कभी-कभी ऐसा लगता है कि प्रेम सिर्फ इंसानों के अंदर ही होता है, जबकि सबसे ज्यादा प्रेम जीव और अपने आसपास प्रकृति में होता हैं। अगर बात की जाए प्रेम की तो सिर्फ इंसानों के अंदर ही नहीं, पशु-पक्षियों के अंदर भी खूब होता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS JAIN

Jun 22, 2023

emotional_bird_viral_video_susanta_nanda.jpg

Emotional Bird Viral Video Susanta Nanda

Viral Emotional Video : इस दुनिया में प्रेम ही एक मात्र ऐसा भाव है, जो इंसान और जीव-जंतु को एक कर देता हैं। और जीव बिना बोले भी इंसान उनकी भाषा को समझते हैं। हमें कभी-कभी ऐसा लगता है कि प्रेम सिर्फ इंसानों के अंदर ही होता है, जबकि सबसे ज्यादा प्रेम जीव और अपने आसपास प्रकृति में होता हैं। अगर बात की जाए प्रेम की तो सिर्फ इंसानों के अंदर ही नहीं, पशु-पक्षियों के अंदर भी खूब होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल (Bird not Leaving Dead Partner Video) हो रहा है जिसमें पक्षियों के अंदर का प्रेम देखने को मिल रहा है। और यह ऐसा नजारा हैं, कि इसको देख आप निश्चित ही भावुक हो जाएँगे।

यह भी पढ़ें - नहा रही थी लड़की, तभी बाथरूम में घुस आया बिन बुलाया मेहमान, देखें Viral Video

इस वीडियो को सुशांत नंदा (@susantananda3) जो इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (Indian Forest Service) के अधिकारी हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे ही आँख भर जाने वाले जानवरों से जुड़े रोचक वीडियो पोस्ट करते हैं। इनकी पूरी प्रोफाइल देखि जाए तो वायरल वीडियो से ही भरी हैं। ऐसा ही ताज़ा वीडियो उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर (Bird Loving Dead Partner Video) पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता हैं, कि एक पक्षी, अपने मरे हुए दोस्त के पास बैठा नजर आ रहा है। और उसको अपने साथ में ले जाने की कोशिश कर रहा रहा हैं। ये बेहद भावुक करने वाला दृश्य है। क्योंकि वो पक्षी अपने साथी को छोड़ने को तैयार ही नहीं है।

यह भी पढ़ें - 21 साल के लड़के ने 3 सेकंड में रूबिक क्यूब सॉल्व कर रच दिया इतिहास, देखें Video

यहां देखें वायरल वीडियो :-




यह भी पढ़ें - इस 16 साल की लड़की ने ऐसी जगह गुदवाया टैटू, अब ज़िंदगी भर नहीं कर पाएगी ये काम

साथी के मन में दिखा अपार प्यार

वायरल वीडियो में एक शख्स मरे हुए पक्षी को बार-बार अपने और खींच रहा है। लेकिन फिर भी जिंदा पक्षी अपने साथी के पास खिसका चला आ रहा है। वो उसे अपने से एक पल के लिए भी नहीं छोड़ना चाहता। जैसे ही शख्स मरे हुए पक्षी को दूसरी ओर ले जाता हैं। वैसे ही जिंदा पक्षी उस ओर चल देता हैं। इस तरीके से उसके मन में जो प्यार हैं, वो देखने को मिल रहा है, जो अपने साथी से कभी नहीं जुदा होना चाह रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत ने लिखा- प्यार और वफादारी, यदि आपके पास दिल है, तो अंत में यह निश्चित रूप से वो खून के आंसू रोएगा। और अंत में इस वीडियो में दोनों ही पक्षी एक दूसरे से लिपट कर मर जाते हैं। इस पुरे वीडियो को देखने के बाद जो भावनाएं दर्शायी गई। वह दिल को छू जाने वाली हैं। आपको कभी यकीन नहीं होगा कि जानवरों भी इतना प्यार करते है।

यह भी पढ़ें - बच्चे की तरफ बढ़ा गुस्साया सांप, नेवले ने रोका तो हराकर चढ़ गया पालने पर, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जबकि कई लोगों ने कमेंट (Comment) कर अपनी प्रतिक्रिया के साथ-साथ इसको शेयर भी किया हैं। एक ने तो कहा कि इंसानों को इन जीवों से सीखना चाइए। दूसरे ने कहा कि आज के वक्त में ऐसा प्यार लोगों के अंदर नजर आता है। जब कि एक ने कहा हैं, कि जिनसे आप प्यार करते हैं, उनको खोना काफी मुश्किल होता हैं।