13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमगादड़ जैसी दिखती है यह विचित्र बिल्ली, सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग

सोशल मीडिया ( Social Media ) की स्टार है लूसी दुनियाभर के लोग करते है फॉलो ( Follow )

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Mar 22, 2020

Bat Cat

Bat Cat

नई दिल्ली। किसी भी इंसान की शक्ल उसे दूसरे इंसान से अलग बनाती है। जानवरों को भी हम उनके रंग और रूप के आधार पर भी पहचान पाते है। अब सोचिए अगर कोई बिल्ली ( Cat ) आपको चमगादड़ ( Bat ) की शक्ल की दिखाई दे तो आप कहेंगे भला ऐसा थोड़े ही सकता है। भले ही ये बात आपको अटपटी लगे लेेकिन एकदम सच है।

कोरोना जैसी महामामरी को रोक सकती है यह खास एआई पावर्ड डिवाइस, जानें कैसे?

दरअसल लूसी नाम की एक बिल्ली को हाइड्रोकेप्लेस नाम के दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल कंडिशन से ग्रस्त है। इसी करण यह दिखने में आम बिल्लियों से काफी अलग है। लूसी का इंस्टाग्राम पर ‘लूसी द बैट कैट’ से उसका पेज है, जहां 23 हजार से अधिक लोग उसे फॉलो करते हैं।

View this post on Instagram

Mood: On my period.

A post shared by Hydrocefalus Nude Kitten (@lucythebatcat) on

लूसी ( Lucy ) तब महज दो महीने की थी जब वह इजरायल ( Israel ) के हैफा स्थित अपने नए घर में गई थी। हालांकि, शुरुआत में Zilla उसकी न्यूरोलॉजिकल कंडिशन को लेकर चिंतित थीं। लेकिन अब दोनों को साथ रहते हुए तकरीबन साल भर हो चुका है।

पत्नी से झूठ बोलकर इटली में इश्क फरमा रहे थे जनाब, आ गए कोरोना की चपेट में..

Zilla लूसी ( Lucy ) को बेहद प्यार करती हैं। Zilla इस बिल्ली ( Cat ) की मालकिन हैं। उन्होंने इसे अपने एक दोस्त से लिया था। लूसी को भले ही विचित्र बिमारी हो लेकिन वह आम बिल्लियों की तरह ही खेलती है। उसे खिड़की पर बैठकर चिड़ियों को देखना पसंद है। लूसी ( Lucy ) फिलहाल सोशल मीडिया ( Social Media ) की स्टार बन चुकी है।