15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है दुनिया का अनोखा द्वीप, यहां से भविष्य में जा सकता है इंसान! जानें कैसे

Time Traveling: धरती पर एक ऐसा द्वीप है, जहां से आप टाइम ट्रैवल यानी एक दिन आगे और पीछे चल सकते हैं। उस द्वीप का नाम डायोमेड द्वीप समूह है, जो रूस और अमेरिका के बॉर्डर इलाके में स्थित है।

2 min read
Google source verification
man_can_do_time_traveling_from_yomed_islands_of_russia_america_border_know_how.png

अक्सर हम सोचते हैं कि काश हमें भी भविष्य में जाने का अवसर मिल पाता। टाइम ट्रैवलिंग हमेशा से ही वैज्ञानिकों के लिए भी रिसर्च का विषय रहा है। वह ये साबित करने में जुटे हुए हैं कि अंतरिक्ष में टाइम ट्रैवल कर पाना मुमकिन है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि धरती पर एक ऐसा द्वीप है, जहां से आप टाइम ट्रैवल यानी एक दिन आगे और पीछे चल सकते हैं। उस द्वीप का नाम डायोमेड द्वीप समूह है, जो रूस और अमेरिका के बॉर्डर इलाके में स्थित है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डायोमेड द्वीप समूह पर भविष्य और भूत दोनों में जाने का अवसर मिलता है। रूस और अमेरिका के बॉर्डर इलाके में स्थित इस द्वीप पर सर्दियों में घनघोर बर्फबारी होती है। आपको बता दें कि बेरिंग जलडमरूमध्य में द्वीपों के एक ग्रुप को बिग डायोमेड कहा जाता है, जोकि एक रूसी का इलाका है। जबकि द्वीप लिटिल डायोमेड अमेरिकी राज्य अलास्का Alaska का हिस्सा है। ये दोनों ही द्वीप लगभग 2.5 मील से भी कम दूरी पर स्थित हैं।

साइंस पेज गीकी ड्यूड की पोस्ट के मुताबिक, डायोमेड द्वीप केवल तीन मील दूर हैं, लेकिन बड़ा द्वीप अपने छोटे पड़ोसी से लगभग एक दिन आगे है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह इंटरनेशनल डेट लाइन के दोनों ओर स्थित हैं। इसी कारण से इन दोनों द्वीपों के यस्टरडे आइलैंड और टुमॉरो आइलैंड हैं। बिग डायोमेड, लिटिल डायोमेड से करीब एक दिन आगे है लेकिन ये पूरी तरह से नहीं है। लोकल-डिफाइन्ड टाइम जॉन्स के अनुसार, टुमॉरो आइलैंड वास्तव में टुमॉरो आइलैंड से केवल 21 घंटे आगे है।

यह भी पढ़े - कंप्यूटर से भी तेज है इस लड़की का दिमाग, सवालों का पलक झपकते दिया जवाब, देखें वीडियो


आपको बता दें कि भले ही यहां टाइम ट्रैवल करना संभव है लेकिन दोनों ही द्वीपों के बीच यात्रा करना अवैध है। हालांकि सर्दियों के दिनों में जब यहां का टेम्प्रेचर अधिक गिर जाता है तो दोनों ही द्वीपों के बीच में बर्फ जम जाती है। गीकी ड्यूड ने अनुसार, बर्फ जमने के दौरान दोनों द्वीपों के बीच बनने वाला बर्फ का पुल ही टाइम ट्रैवल को संभव बनाता है।

यह भी पढ़े - बहते-बहते अचानक गायब हो जाती है ये नदी, 155 दिन बाद होती है प्रकट, जानें कैसे