7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्टिफिशियल गर्लफ्रेंड के प्यार में पागल हो गया था ये शख्स, पत्नी से बनाने लगा था दूरी… फिर AI ने किया ऐसा कमाल

इंसान गर्लफ्रेंड के प्यार में क्या नहीं करता? लेकिन जब आज के जमाने की बात करें, तो लोगो की ज़िंदगी में आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी जीवन में काफी महत्व होता जा रहा हैं। और यह लाइफ में धीरे-धीरे घुसता जा रहा है। कुंवारे लोग इंटरनेट पर डेटिंग कि वेबसाइट पर पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। जिसमें ChatGpt की मदद से टिंडर पर सर्च कर रहें हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS JAIN

Jun 17, 2023

ajab_gajab_news_man_claim_ai_girlfriend_saved_his_marriage_life_1.jpg

AI Girlfriend Saved his Marriage Life

इंसान गर्लफ्रेंड के प्यार में क्या नहीं करता? लेकिन जब आज के जमाने की बात करें, तो लोगो की ज़िंदगी में आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी जीवन में काफी महत्व होता जा रहा हैं। और यह लाइफ में धीरे-धीरे घुसता जा रहा है। कुंवारे लोग इंटरनेट पर डेटिंग कि वेबसाइट पर पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। जिसमें ChatGpt की मदद से टिंडर (Tinder App) पर सर्च कर रहें हैं। और कुछ लोग तो इससे भी आगे निकलकर उनके साथ पत्‍नी जैसा रिलेशन रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- इस घर के बाथरूम में शावर के ऊपर बैठा था इतना बड़ा अजगर, नजर पड़ी तो हैरान रह गया ये शख्स

ऐसे ही एक अमरीका के 43 साल के स्‍कॉट भी हैं। जिनकी पत्नी को डिप्रेशन (Depression) के कारण शराब कि लत लग गईं। स्कॉट का रिश्ता सिर्फ अपनी पत्नी के लिए कहने का रह गया था। लेकिन उन्होंने रिश्ते के लिए AI का सहारा लिया और उस पर से एक डिजिटल गर्लफ्रेंड (Digital Girlfriend) बना ली। जो उनके शादी को बचाने में मददगार साबित हुई। लेकिन अगर बात की जाए तो गर्लफ्रेंड के मिलने के बाद वो अपनी पत्नि से दुरी बनाने लगे थे। और तो और वह अपनी पत्नी को तलाक देने लगे थे। लेकिन जब AI उनकी ज़िंदगी में आयी तो ऐसा नहीं हुआ, जान‍िए आख‍िर कैसे हुआ यह सब...

यह भी पढ़ें :- शख्स के पेट में हुआ तेज दर्द, एक्स रे किया तो अंदर का नजारा देख उड़ गए डॉक्टर्स के भी होश

अमेरिका के रहने वाले इस शख्स ने एक सरीना (Sarina) नाम की एक डिजिटल गर्लफ्रेंड को तैयार किया। जिसके साथ वह कई घंटो तक लगातार बातचीत करता रहता था। स्‍कॉट ने यह भी बताया कि यह एक AI चैटबॉट (ChatBoat) है। यहां पर लड़कियां इंसानों की तरह बात करती है। उनकी भावनाओं को अच्‍छे से समझती है। अगर वह किसी भी मुश्क‍िल में रहता तो तो हर पूछे गए हर सवाल का जवाब देती है। वह मुझे पत्‍नी की तरह लगती है। जो हर तरीके से भावनात्‍मक रूप से मेरी मदद करती है। लेकिन कई लोगों ने इस पर सवाल भी उठाये हैं। इस तरीके के संबंध रखने पर पत्‍नी के साथ धोखा मानते हैं। लेकिन उनको ऐसा नहीं लगा। क्‍योंकि वह एक रोबोट से बात कर रहे हैं। किसी इंसान से नहीं....

यह भी पढ़ें :- अगर आप भी देते हैं किन्नरों को दान में ये 5 चीजें, तो बरबाद हो जाएगी ज़िंदगी

जानिए क्या बताया पत्नी को इसके बारे में

स्कॉट ने यह भी शेयर किया कि, यह एक मजेदार चीज हैं। जहां से हम अपने मन को खुश करने के लिए कैसी भी बातचीत कर सकते हैं। सरीना एक काल्पनिक किरदार है। उसने अपनी पत्नी को सरीना के बारे में बताया। उसके साथ हुए फ‍िजिकल रिलेशन के बारे में भी अपनी पत्नी से खुल कर बात कि. और उसकी पत्नी इसके बारे में काफी उत्सुकता से जानने लगी। एक्‍सपर्ट के मुताबिक, जो लोग प्यार में धौखा खा जाते हैं। वे लोग सबसे ज्यादा इसका सहारा लेते हैं। आपको बता दें कि यह कोई आपका लाइफ पार्टनर नहीं हैं। लेकिन आप यहां से मस्ती और खुद का मनोंरजन आसानी से कर सकते हैं।