
Swimming dive stunt
दुनिया में अलग-अलग लोगों के अलग-अलग शौक होते हैं। इन्हीं शौकों में से एक है स्टंट करना। दुनिया में कई लोगों को स्टंट करना काफी पसंद होता है। कई स्टंट तो काफी खतरनाक होते हैं और उन्हें सही से करने के लिए काफी प्रैक्टिस की ज़रूरत भी होती है, पर फिर भी कई लोग उन्हें करते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही इस तरह के वीडियो ऑनलाइन देखने को मिलते हैं। कई वीडियो ऐसे होते हैं जिनमें स्टंटबाजी लोगों पर भारी पड़ती है। इसी तरह का एक और वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जिसमें एक शख्स स्विमिंग डाइव के लिए स्टंटबाजी करता है पर ऐसा करना उसे काफी भारी पड़ जाता है।
स्विमिंग डाइव के लिए दूसरे कमरे से लगाई छलांग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स स्विमिंग करने के लिए डाइव लगाता है। पढ़कर आपको लगा होगा कि इसमें क्या खतरनाक है? दरअसल शख्स दूसरे कमरे से भागता हुआ आता है और अगले हॉल में स्थित स्विमिंग पूल में खिड़की के ज़रिए डाइव लगाने का स्टंट करता है।
हुआ चारों खाने चित्त
शख्स ने स्टंटबाजी के चक्कर में दूसरे कमरे से हॉल में खिड़की के ज़रिए छलांग तो लगा दी, पर उसे नहीं पता था कि उसके साथ क्या होने वाला है। स्विमिंग पूल के पास ग्लास की एक वॉल बानी होती है। स्टंटबाजी के चक्कर में शख्स कमरे की खिड़ी से सीधा हॉल में तो पहुंच जाता है, पर उसकी डाइव स्विमिंग पूल में जाने के लिए काफी नहीं होती। इसकी वजह है स्विमंग पूल के किनारे के पास लगी ग्लास वॉल। शख्स गिलास वॉल से टकरा जाता है और स्विमिंग पूल में गिर जाता है। इससे शख्स चारों खाने चित्त हो जाता है।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
Published on:
25 Sept 2023 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
