19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्विमिंग डाइव के लिए स्टंटबाजी करनी पड़ी भारी, चारों खाने चित्त हुए शख्स

Swimming Dive Stunt Goes Wrong: दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें स्टंट करना बहुत अच्छा लगता है। पर उनकी स्टंटबाजी कई बार उनको भारी भी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ एक ऐसे शख्स के साथ जो स्विमिंग डाइव के लिए स्टंट करता है और चारों खाने चित्त हो जाता है।

2 min read
Google source verification
swim_diving_stunt.jpg

Swimming dive stunt

दुनिया में अलग-अलग लोगों के अलग-अलग शौक होते हैं। इन्हीं शौकों में से एक है स्टंट करना। दुनिया में कई लोगों को स्टंट करना काफी पसंद होता है। कई स्टंट तो काफी खतरनाक होते हैं और उन्हें सही से करने के लिए काफी प्रैक्टिस की ज़रूरत भी होती है, पर फिर भी कई लोग उन्हें करते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही इस तरह के वीडियो ऑनलाइन देखने को मिलते हैं। कई वीडियो ऐसे होते हैं जिनमें स्टंटबाजी लोगों पर भारी पड़ती है। इसी तरह का एक और वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जिसमें एक शख्स स्विमिंग डाइव के लिए स्टंटबाजी करता है पर ऐसा करना उसे काफी भारी पड़ जाता है।


स्विमिंग डाइव के लिए दूसरे कमरे से लगाई छलांग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स स्विमिंग करने के लिए डाइव लगाता है। पढ़कर आपको लगा होगा कि इसमें क्या खतरनाक है? दरअसल शख्स दूसरे कमरे से भागता हुआ आता है और अगले हॉल में स्थित स्विमिंग पूल में खिड़की के ज़रिए डाइव लगाने का स्टंट करता है।

हुआ चारों खाने चित्त

शख्स ने स्टंटबाजी के चक्कर में दूसरे कमरे से हॉल में खिड़की के ज़रिए छलांग तो लगा दी, पर उसे नहीं पता था कि उसके साथ क्या होने वाला है। स्विमिंग पूल के पास ग्लास की एक वॉल बानी होती है। स्टंटबाजी के चक्कर में शख्स कमरे की खिड़ी से सीधा हॉल में तो पहुंच जाता है, पर उसकी डाइव स्विमिंग पूल में जाने के लिए काफी नहीं होती। इसकी वजह है स्विमंग पूल के किनारे के पास लगी ग्लास वॉल। शख्स गिलास वॉल से टकरा जाता है और स्विमिंग पूल में गिर जाता है। इससे शख्स चारों खाने चित्त हो जाता है।

इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- इमरान खान को अटक जेल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में किया जाएगा शिफ्ट, मिलेंगी सभी सुविधाएं