18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेस्टोरेंट को ब्लैकमेल कर करोड़पति बनने की फिराक में था शख्स, किया ऐसा काम जान चौंक जाएंगे आप

पिछले साल यह खबर थी चर्चा में शख्स के खाने में मिला था मारा हुआ चूहा जांच में हुआ दूध का दूध, पानी का पानी

2 min read
Google source verification
Man got arrested for dropping dead rat in food in china

रेस्टोरेंट को ब्लैकमेल कर करोड़पति बनने की फिराक में था शख्स, किया ऐसा काम जान चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली। किसी भी रेस्टोरेंट की ये ज़िम्मेदारी होती है कि वह अपने कस्टमर को गुणवत्ता का खाना परोसे। लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाता तो कस्टमर का यह अधिकार है कि वह रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्यवाई करा सकता है। बीते साल चीन में एक शख्स रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा। वहां उसने खाने में मरे हुए चूहे के होनी ही शिकायत की। मामला पुलिस के पास पहुंचा और जांच में सामने आया कि उसने ही ये साजिश रची थी। जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पिछले साल गुओ नाम का यह शख्स अपनी पत्नी के साथ China के पॉपुलर फूड चेन कंपनी हैदीलाओ में खाना खाने पहुंचा था।

यह भी पढ़ें- इस एक महिला के वोट के लिए चुनाव आयोग करता है ये खास काम

बीते साल नवंबर के महीने में यह बेहद चौंकाने वाली खबर सामने थी। हैदीलाओ ( Haidilao ) में बैठकर खाना खाने के 20 मिनट बाद इस शख्स ने खाने में मरे हुए चूहे के मिलने की शिकायत की थी। जोड़े के शिकायत करने के बाद रेस्टोरेंट ने उन्हें फ्री खाना भी ऑफर किया लेकिन उन्होंने इस पेशकश को ठुकराते हुए 5 मिलियन युआन (5 करोड़ रुपए) मांग की। रेस्टोरेंट उसे 20 हजार युआन (करीब 2 लाख रुपए) देने को राजी था लेकिन गुओ करोड़पति बनना चाहता था।

यह भी पढ़ें- दुनिया का ये बेस्ट टीचर दान कर देता है अपनी आधी सैलरी, अब मिला इतना बड़ा इनाम

रेस्टोरेंट और गुओ के बीच समझौता नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद रेस्टोरेंट के लोगों ने भी कानून की मदद लेते हए मामले की सही तरीके से जांच करने की मांग की। जांच में साफ हो गया कि इस शख्स ने खुद अपनी प्लेट में मारा हुआ चूहा डाला था और रेस्टोरेंट से मोटी रकम पाने के लिए ये खेल रचा। बीते दिन गुओ ने अदलात में यह बात कबूल कर ली कि उसने पैसों के लिए restaurant वालों को ब्लैकमेल किया था।

यह भी पढ़ें- यहां मुफ्त में मिला रहा है घर साथ ही पैसे, बस पूरी करनी होगी ये शर्तें