
जल्दबाजी में इस शख्स ने पोस्ट की ऐसी तस्वीर, ई-कॉमर्स साइट को रिमूव करना पड़ा अकाउंट
नई दिल्ली: कभी-कभार जल्दबाजी के चक्कर में हम कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं जिसका अंदाजा भी हमे नहीं होता है। ये गलतिया हमें काफी भारी भी पड़ जाती है। आपसे भी ऐसी कोई गलती जरूर हुई होगी लेकिन अब हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अनजाने में ऐसी भूल कर दी जिसका खामियाजा अब उसे भुगतना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि ये मामला यूके का है जहां रहने वाला ये शख्स एंटीक चीजों का बिजनेस करता है और इसके लिए समय-समयपर एंटीक्स की तस्वीरें लेकर उन्हें ई-कॉमर्स साइट पर डालता रहता है। यहां पर उसे आसानी से ग्राहक मिल जाते हैं जो उसके एंटीक आइट्म्स को खरीद लेते हैं। बता दें कि इस शख्स का नाम लैन लॉटन है और उसकी उम्र 61 साल है। यह शख्स अपने पास रखी हुई एक एंटीक उल्लू की मूर्ती को बेंचना चाहता था। बस फिर क्या था इस शख्स ने जल्दी से एंटीक की एक तस्वीर खींची और उसे ई-कॉमर्स साइट पर अपलोड कर दिया।
इस समय तक लैन को ज़रा भी अंदाजा नहीं था कि वो कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं। अब हम आपको बताते हैं कि लैन ने क्या गलती की थी। दरअसल 61 वर्षीय इस शख्स ने उल्लू की मूर्ति की जो तस्वीर ई-कॉमर्स साइट पर पोस्ट की थी उसके बैकग्राउंड में कुछ ऐसा दिख रहा था जिसकी वजह से यह शख्स मुसीबत में पड़ गया। दरअसल इस तस्वीर में उल्लू की मूर्ति के पीछे एक लैपटॉप दिखाई दे रहा है जिसमें एक X रेटेड यानी एडल्ट वेबसाइट खुली हुई थी।
इस शख्स ने फोटो में दिख रही इस चीज को नोटिस किए बगैर ही इसे अपलोड कर दिया। आपको बता दें कि इस गलती के बाद ई-कॉमर्स साइट ने लैन का अकाउंट डिलीट कर दिया। बाद में जाकर लैन को अपनी इस बड़ी गलती के बारे में पता चला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उनकी एक गलती ने इसे खबर बना दिया।
Published on:
09 Jun 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
