
कहते है ना शौक बड़ी चीज है। हर किसी को अलग-अलग शौक होता है। किसी को महंगी चीजों का इस्तेमाल करना पसंद तो किसी को बढ़िया खाना खाने का शौक है। वहीं कुछ लोगों को अपने शरीर पर टैटू बनवाता है तो कोई पियसिंग करवाता है। लेकिन आप को एक ऐसे बंदे से मिलवाने जा रहे हैं जो अपने शरीर पर कई और 453 पियसिंग करवाया रखा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस शख्स ने अपने सिर पर दो सींग भी उगवा रख है। दिखने में इस शख्स की शक्ल बहुत ही डरावनी है। हम बात कर रहे है जमर्नी के रॉल्फ बुचोलज की।
40 की उम्र में बनाया पहला टैटू
एक रिपोर्ट के अनुसार, 61 साल के रॉल्फ बुचोलज़ ने बॉडी मोडिफिकेशन का सफर 40 की उम्र से शुरू किया था। 40 की उम्र में उन्होंने अपनी बॉडी पर पहला टैटू बनाया और इसके साथ ही पियर्सिंग कराई। इसके बाद वह लगातार 20 साल तक उन्होंने अपने होंठ, भौं, नाक पर पियर्सिंग कराई। खुद को नया लुक देने के लिए इस बंदे ने अपने सिर पर दो छोटे सींग भी लगा लिए। अब हालत ऐसी है कि उसको पहचानना बहुत मुश्किल हो गया है। उनका चेहरा बहुत ही डरावना नजर आता है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज नाम
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, रॉल्फ जर्मनी में एक टेलीकॉम कंपनी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी में काम करता है। खबरों के अनुसार, रॉल्फ के शरीर में 516 से अधिक संशोधन हैं। उनका कहना है कि अभी तक उनकी बॉडी में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। रॉल्फ कहते हैं कि बॉडी मोडिफिकेशन ने मुझे बाहरी रूप से बदला है। इसने मुझे नहीं बदला है, मैं अभी वही हूं।
देखकर लोग हो गए हैरान
रॉल्फ ने अपने लुक को बदलने के लिए 453 पियर्सिंग, टैटू और सबडर्मल प्रत्यारोपण किया है। साल 2010 में उन्हें गिनीज द्वारा शरीर के छेदों की सबसे अधिक संख्या वाले व्यक्ति के रूप में भी मान्यता दी गई थी। इसके बाद साल 2014 में दुबई एयरपोर्ट से वापस जाने के बाद उस पर लोगों की नजर पड़ी। होटल और एयरपोर्ट से निकले समय उनका यह बदला हुआ रूप देखकर लोग हैरान रह गए थे।
Published on:
27 Oct 2020 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
