6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी पत्नी को 120 बार हनीमून पर ले गया यह शख्स, प्लेन में 4 करोड़ किलोमीटर घूम आया और वो भी बिल्कुल फ्री, जानिए कैसे

हर व्यक्ति का सपना होता हैं, कि वो भी फ्लाइट में घूमें, फिरे ऐश करें, लेकिन हर कोई इस सपने को पूरा नहीं कर पाता। क्यों कि आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी और इस महंगाई में हर किसी को अपना बैलेंस बना कर चलना पड़ता हैं। लेकिन इस महंगाई में भी हम और आप भले ही फ्लाइट का टिकट कराते समय 100 बार सोचते होंगे। लेकिन इस दुनिया में एक शख्‍स ऐसा भी है जो फ्लाइट से 4 करोड़ किलोमीटर घूम आया है।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS JAIN

Jun 27, 2023

wife_on_honeymoon_120_times.jpg

Viral Story : हर व्यक्ति का सपना होता हैं, कि वो भी फ्लाइट में घूमें, फिरे ऐश करें, लेकिन हर कोई इस सपने को पूरा नहीं कर पाता। क्यों कि आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी और इस महंगाई में हर किसी को अपना बैलेंस बना कर चलना पड़ता हैं। लेकिन इस महंगाई में भी हम और आप भले ही फ्लाइट का टिकट कराते समय 100 बार सोचते होंगे। लेकिन इस दुनिया में एक शख्‍स ऐसा भी है जो फ्लाइट से 4 करोड़ किलोमीटर घूम आया है। और उसके चेहरे पर जरा भी सिखन नहीं हैं। जी हां यह शख्‍स अपनी पत्नी के साथ अभी तक 120 से अधिक बार हनीमून पर ले गया है। और वह भी एक दम मुफ्त में, जी हां आपने सही सुना! अभी भी उसकी रुकने की कोई योजना नहीं है। इस शख्‍स ने बताया कि वह अपनी पूरी जिंदगी फ्लाइट में सफर करके निकलना चाहता है। चाहें हालात कैसे भी हों, आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में अभी तक कोई भी इंसान फ्लाइट में इतना लम्बा सफर नहीं किया है। लेकिन इस इंसान ने यह सब कैसे किया? आइए जानते हैं...

यह भी पढ़ें - पूरी जिंदगी मेहनत से नौकरी कर कमाया पैसा, फिर रिटायर होते ही किया ऐसा काम, बच्चों के उड़ गए होश

यह शख्‍स अमेरिका (America) का रहने वाला हैं। जिसकी उम्र 69 वर्षीय और नाम टॉम स्टुकर (Tom Stuker) हैं। इसने 1990 में एक यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) का पास खरीदा था। उस समय उसकी कीमत 290 हजार डॉलर यानी अगर आज की कीमत लगाए तो उसके हिसाब से तकरीबन 2.37 करोड़ रुपये थी। यह उसके जीवन का स्‍वर्णिम टिकट था और कंपनी ने तय किया था कि जो भी इस पास को खरीदेगा वह अपने जीवन में एयरलाइंस की किसी भी उड़ान में सफर करेगा। और ऐसा होने पर टॉम की चांदी लग गई। उन्‍हें अपनी पसंद कि सीट 1बी मिली, जिस पर बैठकर वह अभी तक 230 लाख मील की हवाई यात्रा का आनंद ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें - लग्जरी कार के पास बैठा था छोटा सा जानवर, तभी आ गया चीता, फिर जो हुआ देखकर दहल जाएगा दिल

पास में थे, बहुत कुछ ऑफर

एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, पास में बहुत कुछ था। अगर टॉम चाहते तो इस सीट को नीलाम कर सकते थे। लेकिन उनका मकसद पैसा कमाना नहीं था। इतना ही नहीं, दुनियाभर के शानदार होटलों में रहना, खाना, पीना और रेस्‍टोरेंट में स्‍पेशल फूड खाने और घूमने का खर्च भी पूरा एयरलाइंस (AirLines) को ही उठाना था। यह सब होने के कारण टॉम ने सोच लिया, कि अब वह लगातार सफर करेंगे, जब से ही टॉम सफर कर हैं। एक बार तो वह नेवार्क से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरने के बाद लगातार 12 दिनों तक बिना बिस्तर पर सोए रहे। उसके बाद उन्होंने बैंकॉक से दुबई और फिर वापस दुबई से बैंकॉक की यात्रा की। अब तक ऐसा कोई भी देश नहीं हैं, जहां वह यात्रा नहीं जाकर आये हों।

यह भी पढ़ें - बारिश के दिनों में हेलमेट से जुडी यह गलती पड़ सकती है भारी, हो सकता है कुछ ऐसा कि पड़ जाएंगे लेने के देने

टॉम सात दिन से ज्यादा कही नहीं रुकते

टॉम कहते हैं, कि वह कहीं भी जाते हैं, तो वह एक सप्ताह से ज्यादा समय तक कहीं नहीं रुकता और अगर में ऐसा करता हूँ, तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं गलत कर रहा हूं। और मुझे अब हवा में जाना चाहिए। फ‍िर में फिर हवा में चल देता हूं। स्टुकर ने अपने यूनाइटेड के पास का उपयोग करके अनलिमिटेड 100 से अधिक देशों का दौरा किया हैं। यहां तक कि अपनी पत्नी के साथ भी 120 से अधिक बार हनीमून (120 Times Honeymoon) पर गए हैं। वह लगभग 300 से अध‍िक बार ऑस्‍ट्रेल‍िया (Australia) जा चुके हैं। स्टुकर यह भी कहते हैं, कि वह यात्रा के लिए यात्रा करते हैं – काम या छुट्टी के लिए नहीं, स्टुकर अपने जीवन में कई बड़ी हस्तियों के साथ भी बैठने का मौका मिल चूका हैं। जैसे जेनेट जैक्सन (Janet Jackson), स्टीवन टायलर (Steven Tyler) और बिल मुर्रे (Bill Murray) जैसी हस्तियों के साथ बैठ चुके हैं।