
नई दिल्ली: हम जब शॉपिंग करने की सोचते हैं, तो हम में से ज्यादातर ऐसे लोग भी हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग की पहले सोचते हैं। इसके लिए कहीं जाना नहीं पड़ता बस ऑनलाइन ऑर्डर दे दीजिए और फिर सारी चीजें घर पर आ जाती है। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि बंदर भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या कर रहे हैं। शायद नहीं, लेकिन ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा में बना हुआ है।
दरअसल, पूर्वी चीन ( China ) के चांगझू में यानचेंग वाइल्ड एनिमल वर्ल्ड नाम के चिड़ियाघर में एलवी मेंगमां नाम की महिला काम करती है। अपने दफ्तर में बैठे हुए वो ऑनलाइन शॉपिंग करने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान एलवी को ध्यान आया कि एक बंदर को खाना नहीं दिया है। ऐसे में वो बंदर को खाना देने चली गई और अपना फोन सीट पर ही छोड गई। लेकिन जब वो लौटकर आई तो ये देखकर हैरान थी कि उनके फोन से कई सारे ऑर्डर हो चुके थे। वो हैरान थी कि उन्होंने तो सिर्फ सामान देखना शुरू किया था, तो फिर अपने आप ये ऑर्डर बुक कैसे हो गए।
वहीं जब एलवी की कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखने की सोची। फुटेज को देखकर वो हैरान रह गई। उन्होंने देखा कि एक छोटा सा बंदर एलवी के बाहर जाते ही अंदर आया और उनसे उनका फोन उठा लिया। इसी बंदर ने शॉपिंग ऐप के कार्ट में पड़े आइटम्मस का ऑर्डर दे दिया। स्थानीय मीडिया को एलवी ने बताया कि उन्होंने वो सामान कैंसल नहीं किया क्योंकि उनको इन सामानों की जरूरत थी।
Published on:
13 Nov 2019 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
