Video: कुदरत का ये कैसा करिश्मा, यहां बकरी नहीं- बकरा दे रहा दूध !
स्थानीय ग्रामीण इसको भगवान का चमत्कार मान रहे है और इसे देखने के लिए आस पास के गांवों के लोग आ रहे है। बकरे के मालिक ने बताया कि एक माह पहले बकरे के स्तन स्वतः ही विकसित हो गए और इनमें दूध आने लग गया।