19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रहस्यमयी धमाके से यहां सेना तक ने किया इंकार,ज्योतिष के पास गए तो मिला इस सवाल का जवाब

18 दिसंबर, साल 2012 को राजस्थान के जोधपुर में अचानक एक तेज विस्फोट हुआ जिससे वहां के लोग काफी चौंक गए।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Apr 30, 2018

explosion

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी काफी व्यस्तताओं से भरी रहती है।सुबह उठते ही लोग अपने दैनिक कार्यो में लग जाते है।किसी के पास इतना वक्त नहीं होता कि वो एक मिनट रूककर किसी की हालचाल पूछ लें लेकिन इसके बावजूद अगर हमारे आसपास कोई असामान्य घटना घटती है तो हमारे कदम अपने आप रूक जाते हैं। हम अपने काम को छोड़कर उस घटना के बारे में एक-दूसरे से पूछते हैं और सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करते हैं।

राजस्थान में भी साल 2012 के 18 दिसंबर को कुछ ऐसा ही हुआ जब वक्त एक पल के ठहर गया। जी, हां 18 दिसंबर, साल 2012 को राजस्थान के जोधपुर में अचानक एक तेज विस्फोट हुआ जिससे वहां के लोग काफी चौंक गए। ये विस्फोट इतना जोरों का था कि मानों कोई बड़ा सा हवाई जहाज आसमान में फट गया हो लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।

घटना के बाद लोगों ने खुद को तसल्ली देने के लिए सोचा कि शायद ये विस्फोट आर्मी या एयर फोर्स की ओर से हुआ है लेकिन जब खुद आर्मी और एअर फोर्स ने ऐसा धमाका करने से इन्कार किया तो लोगों के होश उड़ गए। ऐसा होना स्वाभाविक था क्योंकि ये धमाका इतना तेज था कि इसे जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में भी सूना गया था।जब लोगों को घटना का कोई कारण नहीं मिला तो उन्होंने ज्योतिष के पास जाना बेहतर समझा।

ज्योतिष के अनुसार इस घटना का होना पहले से ही तय था क्योंकि मयन कैलेंडर में इस घटना का जिक्र पहले से ही किया जा चुका है। मयन कैलेंडर में इस बात की भविष्यवाणी की गई थी कि साल 2012 में पृथ्वी का विनाश होगा।ज्योतिष ने इस घटना को धरती के खत्म होने का संकेत बताया।

हालांकि ऐसा कुछ अब तक नहीं हुआ है क्योंकि धरती आज भी अस्तित्व में हैं लेकिन उस धमाके के बारे में आज तक लोगों को कुछ पता नहीं चल सका और ये रहस्य आज तक वहां के लोगों के मन में बरकरार है।