
भारत के इस मंदिर में छिपा है दुनिया का सबसे बड़ा खज़ाना! आज तक किसी ने दरवाज़ा खोलने की नहीं की हिम्मत
नई दिल्ली। वैज्ञानिक रहस्यों से भरी इस दुनिया में ऐसे भी कई रहस्य हैं, जिन्हें खुद विज्ञान भी आज तक नहीं सुलझा पाया है। इसी सिलसिले में आज हम आपको एक ऐसी ही रहस्यमयी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके आगे विज्ञान ने भी घुटने टेक दिए। आज हम आपको केरल में स्थित एक रहस्यमयी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनियाभर में पद्मनाभस्वामी मंदिर के नाम से जाना जाता है। पद्मनाभस्वामी मंदिर को पूरे विश्व में सबसे धनी मंदिर का दर्जा प्राप्त है। पद्मनाभस्वामी मंदिर में कुल 6 तहखाने हैं, जिनमें से 5 को खोल दिया गया था। मंदिर के इन 5 तहखानों में से इतना खज़ाना निकला कि दुनिया भर में हल्ला मच गया था।
पद्मनाभस्वामी मंदिर के 5 तहखानों में से कीमती पत्थर, सोने, चांदी समेत कई दुर्लभ और कीमती चीज़ें मिली थीं। एक हिंदी वेबसाइट के मुताबिक मंदिर से अब तक लाख करोड़ से भी ज़्यादा कीमत का खज़ाना निकल चुका है। लेकिन लोगों की मानें तो मंदिर के पांचों तहखानों को मिलाकर जितना खजाना मिला था, उससे ज़्यादा यहां के छठे तहखाने में मौजूद है। इतना ही नहीं कई लोगों का तो ये भी मानना है कि छठे तहखाने में मौजूद खज़ाने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। ऐसा भी हो सकता है कि इस तहखाने में दुनिया का सबसे बड़ा खज़ाना छिपा हो। लेकिन यहां सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि मंदिर के छठे तहखाने के दरवाज़ों को खोलने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास जिगरा नहीं है।
मंदिर के छठे तहखाने को लेकर कई बातें कही जाती हैं, जिसके आधार पर ही यहां कोई भटकता भी नहीं है। यह तहखाना 3 शक्तिशाली दरवाज़ों की सुरक्षा से घिरा हुआ है। दरवाज़ों पर दो सांप की प्रतिमाएं बनी हुई हैं, जो इस तहखाने की रक्षा करते हैं। इस दरवाज़ें को खोलने का एक ही तरीका है और वो है 'गरुड़ मंत्र' । लेकिन दरवाज़े खोलने के लिए गरुड़ मंत्र का उच्चारण सिर्फ कोई तपस्वी ही कर सकता है। इसके अलावा मंत्र उच्चारण में एक छोटी सी गलती भी उसकी मृत्यु का कारण बन सकती है। इसके अलावा और भी कई ऐसे रहस्य हैं, जिसे सुलझा पाना विज्ञान के वश से बाहर हैं।
Published on:
09 Jun 2018 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
