20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुवारें लड़के-लड़कियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है यह होटल, बिना पुलिस के डर के डंके की चोट पर लेंगे एंट्री

कपल्स अब बिना किसी हिचकिचाहट के प्राइवेसी में चंद लम्हें आराम से बिता सकेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Aug 03, 2018

luvstay

कुवारें लड़के-लड़कियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है यह होटल, बिना पुलिस के डर के डंके की चोट पर लेंगे एंट्री

नई दिल्ली। भारत एक ऐसा देश है जहां आमतौर पर किसी होटल में ठहरने के लिए इंसान का शादीशुदा होना जरूरी होता है। यहां बिना शादी वाले युगलों को होटल में एंट्री आसानी से नहीं मिल पाती है। ऐसे में इन दीवानों के लिए एक खुशखबरी है और वह ये कि अब वे बिना किसी डर के एकान्त में कुछ क्षण बिता सकते हैं।

वैसे तो कपल्स पहले भी अकेले में समय बिताने के लिए होटल में जाते थे, लेकिन अकसर इन जगहों पर मॉरल पुलिसिंग का खतरा रहता है।

कभी बजट में कमी तो कभी प्राइवेसी के डर से युगल होटल का भी रूख करने से कतराते हैं।युवाओं की इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अब गैर शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए बजट फ्रेंडली होटल खुले हैं।

यहां बिना शादी किए कपल्स मॉरल पुलिसिंग के खतरे का परवाह किए बगैर एक-दूसरे के साथ वक्त बिता सकेंगे। प्राइवेसी में चंद लम्हें वे बिना किसी हिचकिचाहट के आराम से बिता सकेंगे। बता दें, हम यहां लवस्टे की बात कर रहे हैं।

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के स्टार्टअप लवस्टे की मदद से अनमैरिड कपल ऐसा कर सकते हैं। लवस्टे की शुरुआत 2016 में हुई थी। लवस्टे के संस्थापक सुमित आनंद है। उनका इस बारे में कहना है कि भारतीय संविधान के अनुसार ऐसा कोई नियम-कानून नहीं है, जो किसी भी बालिग प्रेमी-प्रेमिका को होटल में कमरा लेने से रोके। अगर दोनों के पास वैध सरकारी आई कार्ड है तो कोई भी उन्हें रूम लेने से नहीं रोक सकता है।

बता दें, यहां प्राइवेसी के साथ-साथ तमाम तरह की सुविधाएं कपल्स को उपलब्ध कराई जाती हैं जैसे स्पेशल बर्थ-डे केक, लव-किट्स, प्लावर्स की डिलिवरी रूम मे ही कराई जाती है। यहां ठहरने के लिए चार्ज 12 घंटे के टैरिफ के आधार पर किया जाता है।

लवस्टे में बुकिंग के लिए वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहें तो गूगल प्ले स्टोर में इसे डाउनलोड कर सकते हैं या डिरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यहां पेमेंट भी आॅनलाइन ही होता है। यह होटल मुंबई, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली, अंबाला, ग्वालियर, हैदराबाद समेत देश 40 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध हैं।