
OMG! आॅनलाइन मंगवाई थी साइकिल, बॉक्स से निकली ये खतरनाक चीज
नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग में घर बैठे खरीदारी होती है और अच्छे डिस्काउंट मिलते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग का पूरा मार्केट विश्वास पर टिका है। आप इस भरोसे के साथ सामान खरीदते हैं कि जो सामान आप देख रहे हैं वही आपको मिलेगा। अगर यह विश्वास खत्म हो जाए तो ऑनलाइन शॉपिंग से आप दूर भागने लगेंगे। एेसे ही विश्वास टूटने के मामले अब लगभग रोज ही सुनाई देने लगे हैं।
आॅर्डर की साइकिल, बॉक्स से निकला कुछ और
आॅनलाइन शाॅपिंग में धोखाधड़ी का ताजा मामला कैलिफोर्निया का है, जहां एक कपल ने वॉलमार्ट से अपनी पोती के लिए साइकिल आॅर्डर की थी। आॅर्डर जब घर आया तो बॉक्स खोलते ही दोनों लोग हैरान रह गए। बॉक्स में साइकिल की जगह ड्रैगन छिपकली निकली।
कूदकर कंधे पर बैठकर ड्रैगन छिपकली
बड़ी सी छिपकली कूदकर ब्रूनेट के कंधे पर आ गई, जिससे उनकी चीख निकल गई। वह थोड़ा डरे, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि वह कुछ नहीं करेगी। ब्रूनेट के मुताबिक, वह नहीं समझ पा रहे थे कि उनके साथ ये क्या हुआ। इसके बाद उन्होंने पशु सेवा के्रंद में कॉल किया, जिसके बाद वहां के कर्मचारियों ने आकर ड्रैगर छिपकली को पकड़ा और साथ ले गए। इसके बाद पशु सेवा अधिकारी द्वारा ड्रैगन छिपकली को सैन जैकिंटो घाटी पशु परिसर में पहुंचाया गया।
जब फोन की जगह साबुन की हुई डिलीवरी
बता दें, भारत में ऑनलाइन शॉपिंग में धोखे की ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले दिनों झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले सुधीर कुमार शर्मा ने Redmi note 5 स्मार्टफोन ऑर्डर किया था। सामान की डिलिवरी तय समय से पहले हो गई। फोन की जगह लाइफ ब्वॉय के लाल, सफेद और पीले रंग के तीन साबुन निकले थे।
बरतनी चाहिए सावधानी
ऑनलाइन खरीदारी करने में अगर आप कुद सावधानी बरतेंगे तो शायद आप धोखा खाने से बच जाएं। जैेसे कोई भी सामान लेने से पहले उस एजेंट के सामने ही उस सामान का पैकेट खोले और उसका मोबाइल से एक वीडियो बना लें। यदि आप किसी प्रकार का वीडियो नहीं बनाते है तो आपके सामान और पैसा दोनों ही बर्बाद हो सकते हैं।
Published on:
08 Jun 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
