29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी बन गई हनीमून की वो रात, सालों बाद आज भी कमरे से आती हैं दुल्हन की चीखें

एरिजोना में प्रेसकॉट के एक होटल में पिछले 89 सालों से एक लड़की की आत्मा होने का दावा किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 08, 2018

ghost

रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी बन गई हनीमून की वो रात, सालों बाद आज भी कमरे से आती हैं दुल्हन की चीखें

नई दिल्ली: भूत—प्रेत और आत्माओं की कहानियां अक्सर आपने सुनी होंगी। लेकिन, आज जो कहानी हम आपको बता रहे हैं उससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, एरिजोना में प्रेसकॉट के एक होटल में पिछले 89 सालों से एक लड़की की आत्मा होने का दावा किया जा रहा है। ऐसा कहा जाता है कि होटल के एक कमरे में आज भी एक लड़की के रोने की आवाजें सुनाई देती हैं। हालांकि, अभी तक उस आत्मा ने किसी को कुछ नुकसान नहीं पहुंचाया है।

हनीमून मनाने आया था नवविवाहित जोड़ा, फिर...

जानकारी के मुताबिक, एरिजोना के इस होटल में 89 साल पहले साल 1927 में एक नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाने आया था। दोनों होटल के कमरा नंबर 426 में रुके थे। अगले दिन लड़का कुछ सामान लेने होटल के बाहर गया, लेकिन वापस कभी लौटकर नहीं आया। लड़की अपने पति के इंतजार में तीन दिन तक उसी होटल में रुकी रही। इसके बाद अपने पति को काफी ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद भी वह उसी होटल के कमरे में रुककर इंतजार करती रही।

लड़की ने होटल के रूम में लगा ली फांसी

एक दिन खबर आई कि लड़की ने कमरे में ही पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उस दिन के बाद से ही होटल में अजीबो—गरीब हरकतें होने लगी। होटल में आने वाले लोगों और और होटल के कर्मचारियों ने कई बार उसे उसकी आत्मा को होटल में भटकते हुए देखने का दावा किया। बताया जाता है कि आज भी लोगों को रूम नंबर 426 में लड़की के रोने की आवाजें सुनाई देती हैं।

आज तक नहीं पहुंचाया किसी को नुकसान

बता दें कि होटल मालिक और कर्मचारी खुद भी होटल में कुछ अजीबो—गरीब हरकतें होने की बात कहते हैं। हालांकि, उनका ये भी कहना है कि आत्मा की वजह से आज तक किसी शख्स को कोई परेशानी नहीं हुई है। ऐसे में सभी लोग होटल में आराम से रहते है।

Story Loader