24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगे टमाटर ने कंगाल पाकिस्तान का किया बुरा हाल, लोग सोने की गहने के बजाय दहेज में दे रहें ये चीज

Paksitani Bride Viral Video : पाकिस्तान में टमाटर 400 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन ने टमाटर से श्रृंगार किया है

less than 1 minute read
Google source verification
pakistani bride

,,

नई दिल्ली। पाकिस्तान दिनोंदिन कंगाल होता जा रहा है। ऐसे में टमाटर ( tomato rates ) की बढ़ती कीमतों ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी है। अब टमाटर ऐसी चीज हो गई कि लोग इसे सोने के समान सहेज कर रख रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां दुल्हन का श्रृंगार सोने के गहनों की जगह टमाटर से हो रहा है।

भारतीय गोबर के उपलों की अमेरिका में धूम, पैकिंग कर इतने में बिक रहे

मालूम हो कि पाकिस्तान में टमाटर के दाम 400 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक दुल्हन का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में दुल्हन ने शादी में टमाटर के गहने पहने हुए थे। जब दुल्हन से पाकिस्तानी मीडिया ने बात की तो दुल्हन ने मजेदार जवाब देते कहा कि आजकल सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं और टमाटर व चिलगोजे की भी। ऐसे में पारंपरिक सोने के गहने पहनने की बजाय टमाटर को ही गहना बना लिया। वीडियो में दुल्हन ने हार, चूड़ियों, मांग-टीका और बालियां सोने के गहनों के बजाय टमाटर से बनीं ज्वैलरी पहनी है। दुल्हन बताती है कि उसे अपने माता-पिता के घर से उपहार के रूप में टमाटर से भरे तीन सूटकेस मिले हैं।