28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: भालू की रूट कनाल सर्जरी, देखें कैसे डॉक्टर ने निकाल दिया उसका टूटा हुआ दांत

  वाइल्ड लाइफ पार्क में सीसू नाम के एक पोलर बीयर (Sisu Polar Bear) की रूट कनाल सर्जरी हुई। इस भालू को टूटे हुए दांत के कारण काफी दर्द झेलना पड़ रहा था।    

2 min read
Google source verification
polar_bear_root_canal.jpg

हमारे दांत में दर्द होता है या दांत खराब होते हैं तो हम डेंटिस्ट (दांतों के डॉक्टर) के पास जाकर उसे ठीक करवाते हैं। केवल इंसान ही नहीं, बल्कि जानवरों को भी दांत के दर्द से निजात पाने के लिए डेंटिस्ट की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे ही एक पोलर बियर (भालू) को दर्द से भरे टूटे दांत के लिए डेंटिस्ट की आवश्यकता पड़ गई। डॉक्टर ने भी घंटे भर की मेहनत के बाद उसको इस दर्द से निजात दिलाया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा और लोग भी इस भालू के बारे में जानने को उत्सुक दिखे।


ये घटना है इंग्लैंड के एक वाइल्डलाइफ पार्क की। इंग्लैंड के यॉर्कशायर वाइल्डलाइफ पार्क (Yorkshire Wildlife Park) में सीसू (Sisu Polar Bear) नाम का एक पोलर बियर रहता है। इस पोलर बीयर की उम्र महज 3 साल है और ये भी अन्य भालुओं की तरह खाता पीता और सोता था। अचानक से उसके व्यवहार में परिवर्तन देख वाइल्डलाइफ में काम करने वालों ने जब इस पर गौर किया तो पाया कि इस पोलर बीयर का एक दांत टूट गया है, जिससे उसे असहनीय दर्द झेलना पड़ रहा है। पोलर बीयर को पार्क कर्मी ने डेंटिस्ट को दिखाया। डेंटिस्ट डॉक्टर पीटर कर्टेज (Dr Peter Kertesz) ने भालू की हालत देख रूट कनाल सर्जरी करने की बात कही।


डॉक्टर पीटर कर्टेज (Dr Peter Kertesz) ने एक घंटे की रूट कनाल सर्जरी के जरिए संक्रमित भाग को साफ किया और टूटा हुआ दांत निकाल दिया। इस सर्जरी में तीन लोगों की डेंटल टीम शामिल थी।

पीटर कर्टेज ने पोलर बीयर की रूट कनाल सर्जरी डेंटल नर्स मोनिका मज़ुर्किविज़ (Monika Mazurkiewicz) और एक पशु चिकित्सक के साथ मिलकर की। डॉक्टर कर्टेज ने कहा, "600 किग्रा का ये जानवर अब दांत दर्द और संक्रमण दोनों से मुक्त है और उसका आने वाला जीवनकाल भी इससे प्रभावित नहीं होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "यह आश्चर्यजनक था कि इस जानवर की रखवाली करने वाले कर्मचारियों ने भालू के व्यवहार पर ध्यान दिया। मुझे खुशी है कि हमने इस ऑपरेशन के जरिए उसके टूटे दांत को निकाल दिया जिससे गंभीर इंफेक्शन होने की संभावना थी और ये बहुत दर्द भरा था।"

डॉक्टर ने ये भी कहा कि जैसे ही सर्जरी पूरी हुई सीसू जल्दी से अपने पैरों पर खड़ा हो गया, लेकिन जब तक वो इससे रिकवर नहीं हो जाता उसे गुफा में रखने की सलाह दी गई है। वाइल्डलाइफ पार्क के डायरेक्टर ने बाद में इस बात की पुष्टि की कि सीसू अब "पूरी तरह से ठीक हो गया है"। इसको लेकर पार्क के आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से ट्वीट कर भी जानकारी दी गई।