27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के इस शहर में है हकीकत का नागलोक, यहां खजाने की रक्षा के लिए मौजूद रहते हैं जहरीले सांप

भारत में भी एक नागलोक मौजूद है जहां पर जाने के नाम से आम लोगों की रूह कांप जाएगी। यह नागलोक ऐसा है जिसने पूरे देश को हैरत में डाल रखा है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 15, 2018

naaglok

भारत के इस शहर में है हकीकत का नागलोक, यहां खजाने की रक्षा के लिए मौजूद रहते हैं जहरीले सांप

नई दिल्ली: आज पूरे भारत में नागपंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है और इस मौके पर लोग नागदेव की पूजा करते हैं। बचपन में आप सभी ने नागों की कहानी तो सुनी ही होगी जिसमें नागलोक का भी जिक्र आता है। ज्यादातर लोगों ने इस बात को सिर्फ किस्से कहानियों तक ही रखा होगा लेकिन भारत में भी एक नागलोक मौजूद है जहां पर जाने के नाम से आम लोगों की रूह कांप जाएगी। यह नागलोक ऐसा है जिसने पूरे देश को हैरत में डाल रखा है।

जिस नागलोक की हम बात कर रहे हैं वो हकीकत में मौजूद है वो भी छत्तीसगढ़ के जशपुर डिस्ट्रिक्ट में, जी हां यह बिल्कुल सच है, ये नागलोक इसी इलाके में है और इसे नागलोक कहने के पीछे वजह यह है कि यहां पर हर कदम पर आपको इतने सांप मिल जाएंगे जितने आपने शायद कभी भी नहीं देखे होंगे। यह इलाका एक से बढ़कर एक खतरनाक सापों से भरा हुआ है जहां पर आपको हमेशा खौफ में रहना पड़ता है।

आपको बता दें कि यहां पर चलते फिरते दर्जनों सांप दिख जाते हैं जो बेहद ही खतरनाक प्रजाति के होते हैं, आपको बता दें कि इस जगह का ताल्लुक पौराणिक कहानियों से है जिसमें यहां बहने वाली ईव नदी का भी जिक्र होता है। यहां के लोग मानते हैं कि ईव नदी में हजारों टन सोना मौजूद है. आज भी ईव नदी से सोना निकलता है। ऐसा माना जाता है कि इस अपार सोने के भंडार की रक्षा करने के लिए यहां पर नागलोक मौजूद है जो इस सोने को चोरी होने से बचाता है।

यहां पर कोबरा से लेकर कई अन्य खतरनाक प्रजातियों के सांप मौजूद हैं जिन्हें कोई हाथ लगाने की भी कोशिश नहीं करता है, कहते हैं कि यहां अनैतिक लोगों से नदी के सोने को बचाने के लिए यहां पर सांप हर वक्त पहरा देते हैं और इसके बावजूद भी अगर कोई सोना चुराने की कोशिश करता है तो ये सांप उसकी जान ले लेते हैं।