
दुनियाभर में आपने कई अजीबोगरीब घटनाओं के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक बच्चा मां के पेट से रिवाल्वर की गोली लेकर पैदा हो सकता है। नहीं ना! तो आज हम आपको एक ऐसी ही सच्ची घटना से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान हुए जा रहा है। यहां तक कि डॉक्टर भी बच्चे के जन्म के बाद शॉक्ड रह गए।
यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला बच्चे की डिलीवरी करवाने के लिए अस्पताल में आई। डिलीवरी नोर्मल नहीं हो पा रही थी तो डॉक्टरों ने महिला की ऑपरेशन से डिलीवरी कराने का फैसला लिया। बच्चे के जन्म के बाद जब डॉक्टरों की नजर बच्चे के हाथ पर पड़ी तो देखकर हैरान रह गए। डॉक्टरों ने देखा कि बच्चे की मुट्टी में रिवाल्वर की एक गोली है।
यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उनका किसी क्रिमिनल बैकग्राउंड के व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर बच्चे की मुट्ठी में गोली कहां से आई। यह वाकई हैरान कर देने वाली बात है। इस बच्चे की डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर का कहना है कि इस अस्पताल में नहीं बल्कि मेरी जिंदगी में मेरे सामने ऐसा पहला केस आया है।
Published on:
01 Dec 2020 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
