22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिच्छू का ज़हर है दुनिया का सबसे महंगा द्रव्य, 76 करोड़ रुपये का मालिक बनने के लिए बेचना पड़ेगा इतना ज़हर

VIDATOX नाम की दवाई बनाने के लिए नीले रंग के बिच्छू का इस्तेमाल किया जाता है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Sep 18, 2018

venom

बिच्छू का ज़हर है दुनिया का सबसे महंगा द्रव्य, 76 करोड़ रुपये का मालिक बनने के लिए बेचना पड़ेगा इतना ज़हर

नई दिल्ली। धरती पर मौजूद ऐसी चीज़ों की कोई कमी नहीं है, जिसकी कीमत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इसके अलावा धरती पर उपलब्ध कुछ ऐसी चीज़ें और पदार्थ भी हैं, जिनकी कीमत का पता लगाया जा चुका है। आज हम आपको एक ऐसे पदार्थ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया का सबसे कीमती द्रव्य पदार्थ बताया जा रहा है। दरअसल सोशल मीडिया साइट पर वायरल एक पोस्ट के मुताबिक बिच्छू का ज़हर इस दुनिया का सबसे कीमती द्रव्य पदार्थ है। इस विषय पर Hashem Al-Ghaili नाम के फेसबुक पेज पर इस बाबत एक वीडियो पोस्ट की गई है।

एक लीटर ज़हर की कीमत है 76 करोड़ रुपये

वीडियो में बताया गया है कि बिच्छू के एक लीटर ज़हर की कीमत भारतीय रुपये अनुसार 75 करोड़ 86 लाख 22 हज़ार 362 रुपये है। इस हिसाब से बिच्छू का ज़हर थाईलैंड के विश्व प्रसिद्ध किंग कोबरा के ज़हर से भी महंगा है। किंग कोबरा के एक लीटर ज़हर की कीमत भारतीय रुपये अनुसार 30 करोड़ 24 लाख 540 रुपये है। वीडियो के मुताबिक बिच्छू के ज़हर में 50 लाख से भी ज़्यादा ऐसे यौगिक मौजूद रहते हैं, जिसे आज तक पहचाना ही नहीं जा सका है। चिकित्सा अनुप्रयोगों में बिच्छू के ज़हर काफी महत्वपूर्ण होता है। इसके अलावा इससे कई तरह की दवाइयां भी बनाई जाती हैं।

जड़ से खत्म हो जाती हैं कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियां

VIDATOX नाम की दवाई बनाने के लिए नीले रंग के बिच्छू का इस्तेमाल किया जाता है। इस दवाई को क्यूबा की चमत्कारी दवाई कहा जाता है। इस दवाई को लेकर कहा जाता है कि यह कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी को जड़ से खत्म कर देता है। बता दें कि फेसबुक पर पोस्ट की गई इस वीडियो को अब 43 मिलियन बार देखा जा चुका है। तो वहीं 4 लाख 47 हज़ार लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है। फेसबुक पर मौजूद Hashem Al-Ghaili नाम के पेज को 2,91,45,579 लोग फॉलो करते हैं।