
grave
नई दिल्ली। अक्सर लोगों के दिमाग में इस तरह के ख्याल कम ही आते होंगे कि उन्हें मरने के बाद कहां दफनाया जाएगा, यहां फिर कहां जलाया जाएगा। हम ये बात इसलिए कर रहे है क्योंकि स्कॉटलैंड ( Scotland ) के एक व्यक्ति के साथ बड़ी ही अजीब वाकया घटा। स्कॉटलैंड के एक 75 साल के शख्स तब हैरान रह गया जब उसने एक कब्र के ऊपर अपना नाम छपा हुआ देखा।
इस पर एलन हैटल ( Alan Hattel ) ने कहा कि ये बेवकूफी भरी हरकत उसकी पूर्व पत्नी की हो सकती है, जिससे 26 साल पहले ही उनका तलाक हो चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन कब्रिस्तान में जब पहुंचे तो वहां वो एक क्रब देखकर वो भौचक्कें रह गए। उनके इतना चौंक जाने की वजह साफ थी कि जिस कब्र पर उनकी निगाह गई उस पर उन्ही का नाम लिखा हुआ था।
ये कब्र उन्ही की है, उन्हें इस बात पर पूरा यकीन तब हुआ जब उन्होंने अपने नाम के नीचे अपनी पूर्व पत्नी का नाम छपा हुआ देखा। एलन ने इससे जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा बताया कि पिछले तकरीबन तीन या चार महीने से मेरा फोन ( Phone ) ही नहीं बजा तो पहले मैं कंफ्यूज़ हुआ, लेकिन असल माजरा मुझे अब समझ आया।
एलन ने कहा कि अब मुझे समझ आया कि मेरा फोन क्यों नहीं बज रहा था। उनका मानना है कि ये सब किया धरा उनकी पूर्व पत्नी का ही है, जो उनसे 26 साल पहले अलग हो गई थी। एलन ने साथ ही कहा कि वो कभी भी नहीं चाहेंगे कि उनका दाह संस्कार उनकी पूर्वी पत्नी के साथ किया जाए।
Published on:
25 Jan 2020 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
