23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व पत्नी ने बनवा दी जिंदा पति की कब्र, शख्स बोला इसलिए नहीं बजा मेरा फोन

एलन हैटल को कब्रिस्तान में अपनी कब्र देखने को मिली एलन का मानना है कि ये हरकत उनकी पूर्व पत्नी ने की है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Jan 25, 2020

headstone-in-grass-1.jpg

grave

नई दिल्ली। अक्सर लोगों के दिमाग में इस तरह के ख्याल कम ही आते होंगे कि उन्हें मरने के बाद कहां दफनाया जाएगा, यहां फिर कहां जलाया जाएगा। हम ये बात इसलिए कर रहे है क्योंकि स्कॉटलैंड ( Scotland ) के एक व्यक्ति के साथ बड़ी ही अजीब वाकया घटा। स्कॉटलैंड के एक 75 साल के शख्स तब हैरान रह गया जब उसने एक कब्र के ऊपर अपना नाम छपा हुआ देखा।

इस पर एलन हैटल ( Alan Hattel ) ने कहा कि ये बेवकूफी भरी हरकत उसकी पूर्व पत्नी की हो सकती है, जिससे 26 साल पहले ही उनका तलाक हो चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन कब्रिस्तान में जब पहुंचे तो वहां वो एक क्रब देखकर वो भौचक्कें रह गए। उनके इतना चौंक जाने की वजह साफ थी कि जिस कब्र पर उनकी निगाह गई उस पर उन्ही का नाम लिखा हुआ था।

वीजा एक्सपायर होने पर शख्स ने आफत में ड़ाली जान, 540 किमी. तैर कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की कोशिश की

ये कब्र उन्ही की है, उन्हें इस बात पर पूरा यकीन तब हुआ जब उन्होंने अपने नाम के नीचे अपनी पूर्व पत्नी का नाम छपा हुआ देखा। एलन ने इससे जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा बताया कि पिछले तकरीबन तीन या चार महीने से मेरा फोन ( Phone ) ही नहीं बजा तो पहले मैं कंफ्यूज़ हुआ, लेकिन असल माजरा मुझे अब समझ आया।

एलन ने कहा कि अब मुझे समझ आया कि मेरा फोन क्यों नहीं बज रहा था। उनका मानना है कि ये सब किया धरा उनकी पूर्व पत्नी का ही है, जो उनसे 26 साल पहले अलग हो गई थी। एलन ने साथ ही कहा कि वो कभी भी नहीं चाहेंगे कि उनका दाह संस्कार उनकी पूर्वी पत्नी के साथ किया जाए।